Wriddhiman Saha can be out of the remaining IPL matches because of his poor batting Gujarat Titans | IPL 2023: IND में वापसी के सारे दरवाजे हो गए बंद, अब आईपीएल से भी बाहर होने की कगार पर ये खिलाड़ी!

admin

Share



IPL 2023: आईपीएल 2023 में कई खिलाड़ियों ने अपने दम पर टीम को मुकाबले जिताए हैं, तो कई प्लेयर टीम के लिए विलेन साबित हुए हैं. ऐसे में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलने वाले एक खिलाड़ी के फ्लॉप प्रदर्शन के चलते टीम मैनेजमेंट प्लेइंग-11 से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. बता दें कि इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में भी पिछले लंबे समय से मौका नहीं मिला है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस खिलाड़ी पर गिरेगी मैनेजमेंट की गाज!
आईपीएल 2022 की चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस के लिए यह सीजन अभी तक उतार-चढ़ाव भरा रहा है. टीम ने खेले 5 मैचों में से 3 मुकाबले जीत लिए हैं. इस बीच टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को मैनेजमेंट बाहर का रास्ता दिखा सकती है. इस सीजन में अभी तक खेले 5 मैचों में उनके बल्ले से मात्र 90 रन ही निकले हैं. इसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 30 रन रहा है. उनके बल्ले से कोई अर्धशतक भी नहीं निकला है. 
IND से लंबे समय से है बाहर 
बता दें कि ऋद्धिमान साहा को भारतीय टीम में भी पिछले कई सालों से मौका नहीं मिला है. वह भारत के लिए आखिरी बार टेस्ट मैच खेलते नजर आए थे. 3 दिसंबर 2021 को उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. इसके बाद से उन्हें टीम के किसी भी फॉर्मेट में जगह नहीं मिली है. वहीं, वनडे की बात करें तो आखिरी बात उन्होंने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मुकाबला खेला था. 
ऐसा रहा है क्रिकेट करियर 
ऋद्धिमान साहा ने आईपीएल में अभी तक 149 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 128.42 की स्ट्राइक रेट से 2517 रन हैं. इतने ही आईपीएल मैचों में उन्होंने 11 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है. टीम इंडिया के लिए खेलते हुए साहा ने 40 टेस्ट मैच की 56 पारियों में 1353 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं. इसके आलावा वनडे में उनके नाम 9 मैचों में मात्र 41 रन हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|



Source link