Womens Premier League Prize Money: महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 रन से हरा दिया. उसने दूसरी बार खिताब पर कब्जा किया. मुंबई ने 2023 में टूर्नामेंट के पहले संस्करण में दिल्ली को ही फाइनल में हराया था. मुंबई को इस जीत के बाद करोड़ों रुपये मिले. वहीं, उपविजेता रही दिल्ली की टीम भी खाली हाथ नही लौटी है. बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट के लिए करोड़ों रुपये के प्राइज मनी का ऐलान पहले ही किया था.
विजेता-उपविजेता को कितने रूपये मिले?
चैंपियन बनने पर मुंबई इंडियंस की टीम को प्राइज मनी के रूप में 6 करोड़ रुपये मिले हैं. दिल्ली कैपिटल्स को लगातार तीसरी बार निराशा हाथ लगी है. महिला प्रीमियर लीग में दिल्ली की टीम लगातार तीन बार फाइनल में पहुंची थी. उसे हर बार हार का सामना करना पड़ा. दो फाइनल में मुंबई तो एक में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने उसे हराया. आरसीबी ने उसे पिछले साल पराजित किया था. दिल्ली को इस बार हार के बाद 3 करोड़ रुपये मिले हैं.
ये भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस ने दूसरी बार जीता WPL का खिताब, लगातार तीसरे फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स की हार
नैट सीवर ब्रंट को ऑरेंज कैप
मुंबई की बल्लेबाज नैटली सीवर ब्रंट को टूर्नामेंट के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए ऑरेंज कैप मिला. नैटली ने 10 मैचों की 10 पारियों में 523 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 65.37 और स्ट्राइक रेट 152.47 रहा. दूसरे स्थान पर आरसीबी की एलिस पैरी रहीं. उन्होंने 8 मैचों में 372 रन बनाए थे.
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 15, 2025
अमेलिया ने जीता पर्पल कैप
मुंबई की ऑलराउंडर अमेलिया केर ने पर्पल कैप अपने नाम किया. उन्होंने 10 मैचों में 18 विकेट लिए. उन्होंने अपनी टीम की साथी हीली मैथ्यूज को पीछे छोड़ा. मैथ्यूज ने भी 10 मैच में 18 विकेट लए लिए थे, लेकिन केर ने उनसे कम रन दिए. केर ने 37 ओवर में 287 तो मैथ्यूज ने 37.2 ओवर में 307 रन दिए. केर ने टूर्नामेंट के दौरान 7.75 की इकोनॉमी रेट और मैथ्यूज ने 8.22 की इकोनॉमी रेट से रन दिए.
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 15, 2025
ये भी पढ़ें: 869 करोड़ का एक मैच! चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का निकला ‘दम’, PCB को नुकसान ही नुकसान
मैच में क्या हुआ?
दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. मुंबई ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 149 रन बनाए. उसके लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 44 गेंद पर 66 रन बनाए. नैट सीवर ब्रंट 28 गेंद पर 30 रन बनाए. 150 रन के टारगेट के सामने 20 ओवर में 9 विकेट पर 141 रन बनाए. उसके लिए मरिजान कैप ने 26 गेंद पर 40 रन बनाए. जेमिमा रोड्रिग्ज ने 21 गेंद पर 30 और निक्की प्रसाद ने 23 गेंद पर नाबाद 25 रन बनाए. नैट सीवर ब्रंट ने 3 और अमेलिया केर ने 2 विकेट लिए. हरमनप्रीत को प्लेयर ऑफ द मैच और नैट सीर ब्रंट को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला.