WPL 2025 Auction Live Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मेगा ऑक्शन के बाद अब महिला प्रीमियर लीग (WPL 2025) की नीलामी पर सबकी नजरें हैं. आईपीएल मेगा ऑक्शन में 639.15 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. अब बीसीसीआई के सामने एक और ऑक्शन को सफलतापूर्वक आयोजित करने की चुनौती है. इसका आयोजन बेंगलुरु में रविवार को होने वाला है. इसमें कुल मिलाकर 120 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए पांच फ्रेंचाइजी ऑक्शन का हिस्सा होंगी.
केवल 19 स्लॉट खाली
नीलामी पूल में 91 भारतीय खिलाड़ी और 29 अंतर्राष्ट्रीय सितारे शामिल हैं, जिनमें एसोसिएट नेशंस की तीन उभरती हुई प्रतिभाएं शामिल हैं. इनमें से 30 खिलाड़ी कैप्ड हैं (9 भारतीय, 21 विदेशी), जबकि 90 अनकैप्ड हैं (82 भारतीय, 8 विदेशी). अधिकांश फ्रेंचाइजी द्वारा अपनी कोर टीमों को बनाए रखने के साथ, केवल 19 स्लॉट खुले हैं, जिनमें विदेशी खिलाड़ियों के लिए 5 शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: 490 मिनट…525 बॉल और महारिकॉर्ड, कौन हैं टेस्ट क्रिकेट में पहला दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज?
फ्रेंचाइजी के लिए उपलब्ध पर्स
दिल्ली कैपिटल्स – 2.5 करोड़ रुपयेगुजरात जायंट्स – 4.4 करोड़ रुपयेमुंबई इंडियंस – 2.65 करोड़ रुपयेयूपी वारियर्स – 3.9 करोड़ रुपयेरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – 3.25 करोड़ रुपये
ये भी पढ़ें: स्टेडियम में दिखीं सारा तेंदुलकर तो शुभमन गिल की होने लगी चर्चा, वायरल हो गई तस्वीर
कब होगी महिला प्रीमियर लीग की नीलामी?
महिला प्रीमियर लीग की नीलामी रविवार (15 दिसंबर) को होगा. इसका आयोजन बेंगलुरु में होगा.
कितने बजे शुरू होगा ऑक्शन?खिलाड़ियों की नीलामी दोपहर 3 बजे शुरू होगी जबकि प्रसारण 30 मिनट पहले शुरू होगा.
कहां देख पाएंगे महिला प्रीमियर लीग की नीलामी?नीलामी को लाइव स्ट्रीमिंग के लिए जिओसिनेमा पर देख सकते हैं. वहीं, टेलीविजन पर इसका प्रसारण स्पोर्ट्स 18 – 1 (एसडी और एचडी) पर होगा.