wpl 2025 all team squad after mini auction 19 players sold UP Warriorz rcb Gujarat Giants Mumbai Indians Delhi | WPL 2025 All Teams Squad: मुंबई-RCB से लेकर गुजरात-दिल्ली तक… WPL ऑक्शन के बाद कैसा है सभी टीमों का स्क्वॉड, देखें

admin

wpl 2025 all team squad after mini auction 19 players sold UP Warriorz rcb Gujarat Giants Mumbai Indians Delhi | WPL 2025 All Teams Squad: मुंबई-RCB से लेकर गुजरात-दिल्ली तक... WPL ऑक्शन के बाद कैसा है सभी टीमों का स्क्वॉड, देखें



WPL 2025 all teams squad: 15 दिसंबर 2024 को बेंगलुरु में महिला प्रीमियर लीग का मिनी ऑक्शन आयोजित हुआ. इसमें 19 खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजियों ने खरीदा. भारत की अनकैप्ड प्लेयर सिमरन शेख पर सबसे बड़ी बोली लगी. उन्हें 1.90 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर गुजरात जायंट्स ने अपनी टीम से जोड़ा. वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन ऑक्शन की दूसरी महंगी प्लेयर बनीं. 1.70 करोड़ रुपये में गुजरात की टीम ने ही उन्हें खरीदा.  इस ऑक्शन के बाद आगामी WPL सीजन के लिए टीमों का स्क्वॉड कैसा है. आइए जानते हैं…
सिमरन शेख, डिएंड्रा डॉटिन, जी कमलिनी और प्रेमा रावत ने महिला प्रीमियर लीग ऑक्शन में टॉप पिक बनकर सुर्खियां बटोरीं. 5 टीमों ने 19 खिलाड़ियों को खरीदा और कुल 9.05 करोड़ रुपये खर्च किए. शेख जो पहले यूपी वारियर्स के साथ थीं, ऑक्शन में सबसे अधिक रकम लेने वाली खिलाड़ी बनीं.गुजरात जायंट्स ने उन्हें 1.90 करोड़ रुपये में खरीदा.
यूपी वारियर्स की टीम
रिटेन खिलाड़ी : एलिसा हीली (कप्तान), अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, राजेश्वरी गायकवाड़, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैक्ग्रा, वृंदा दिनेश, साइमा ठाकोर, पूनम खेमनार, गौहर सुल्ताना, चमारी अथापत्थु, उमा छेत्री.
ऑक्शन में खरीदे खिलाड़ी: अरुशी गोयल, क्रांति गौड़, अलाना किंग.
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) December 15, 2024
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम
रिटेन खिलाड़ी : स्मृति मंधाना (कप्तान), सब्बीनेनी मेघना, ऋचा घोष, एलिसे पेरी, जॉर्जिया वेयरहैम, श्रेयंका पाटिल, आशा सोभना, सोफी डिवाइन, रेनुका सिंह, सोफी मोलिनेक्स, एकता बिष्ट, केट क्रॉस, कनिका आहूजा, डैनी व्याट (ट्रेडेड).
ऑक्शन में खरीदे खिलाड़ी: प्रेमा रावत, जोशिता वीजे, राघवी बिस्ट, जगरवी पवार.
गुजरात जायंट्स की टीम
 रिटेन खिलाड़ी : एशले गार्डनर, बेथ मूनी (कप्तान), दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, लौरा वोल्वार्ड्ट, शबनम शकील, तनुजा कंवर, फोबे लिचफील्ड, मेघना सिंह, काशवी गौतम, प्रिया मिश्रा, मन्नत कश्यप, भारती फुलमाली, सयाली सतघरे.
ऑक्शन में खरीदे खिलाड़ी: डिएंड्रा डॉटिन, सिमरन शेख, डेनिएल गिब्सन, प्रकाशिका नाइक.
मुंबई इंडियंस की टीम
 रिटेन खिलाड़ी : अमनजोत कौर, अमेलिया केर, क्लो ट्रायॉन, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हेले मैथ्यूज, जिन्तिमनी कलिता, नताली साइवर, पूजा वस्त्राकर, सैका इशाक, यास्तिका भाटिया, शबनीम इस्माइल, अमनदीप कौर, एस. सजना, कीर्तन.
ऑक्शन में खरीदे खिलाड़ी: नादिन डी क्लर्क, जी. कमलिनी, संस्कृति गुप्ता, अक्षिता माहेश्वरी.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम
 रिटेन खिलाड़ी : एलिस कैप्सी, अरुंधति रेड्डी, जेमिमाह रोड्रिग्स, जेस जोनासेन, मारिजैन कप्प, मेग लैनिंग (कप्तान), मिन्नू मणि, राधा यादव, शैफाली वर्मा, शिखा पांडे, स्नेहा दीप्ति, तानिया भाटिया, तितास साधु, एनाबेल सदरलैंड.
ऑक्शन में खरीदे खिलाड़ी: नंदिनी कश्यप, एन चरानी, ​​सारा ब्राइस, निकी प्रसाद.



Source link