wpl 2024 rcb player georgia wareham spectecular catch on boundary just like ab de villiers video | WPL 2024: RCB की प्लेयर ने दिलाई फ्लाइंग डिविलियर्स की याद, उड़ते हुए पकड़ा बाउंड्री पर धांसू कैच

admin

wpl 2024 rcb player georgia wareham spectecular catch on boundary just like ab de villiers video | WPL 2024: RCB की प्लेयर ने दिलाई फ्लाइंग डिविलियर्स की याद, उड़ते हुए पकड़ा बाउंड्री पर धांसू कैच



Georgia Wareham Catch Video: विमेंस प्रीमियर लीग 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल रहीं जॉर्जिया वेयरहैम ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में एबी डिविलियर्स के आईपीएल में पकड़े गए उस धांसू कैच की यादें ताजा कर दीं, जो आईपीएल इतिहास के बेहतरीन कैचों में शामिल है. बाउंड्री पर खड़ी वेयरहैम ने जबरदस्त छलांग लगाकर छक्के में जा रही गेंद को चीते जैसी फुर्ती के साथ लपक लिया. इस कैच को देखकर सोशल मीडिया पर एबी डिविलियर्स का उस कैच को याद किया जाने लगे जो उन्होंने आईपीएल 2008 में RCB के लिए खेलते हुए लपका था.
RCB की प्लेयर का शानदार कैचरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जॉर्जिया वेयरहैम ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में शानदार कैच लपक कर खूब वाहवाही लूटी है. दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मैच के 11वें ओवर में RCB की प्लेयर ने धांसू कैच लपक लिया. नादिन डी क्लर्क की फुल लेंथ गेंद पर शैफाली वर्मा ने लेग साइड पर तगड़ा शॉट लगाया, एक बार को ऐसा लग रहा था कि गेंद छक्के के लिए जाएगी, लेकिन बाउंड्री पर मौजूद वेयरहैम ने सबको हैरान करते हुए छलांग लगाई और एक हाथ से कैच लपक लिया. फिर क्या था इस शानदार कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 29, 2024
डिविलियर्स ने भी पकड़ा था कुछ ऐसा ही कैच
बता दें कि आईपीएल में RCB के दिग्गज बल्लेबाज रहे एबी डिविलियर्स ने जॉर्जिया वेयरहैम जैसा ही कैच लपका था. उन्होंने भी छक्के के लिए जा रही गेंद को हवा में उछलकर एक हाथ से लपका, जिसे देख स्टेडियम में मौजूदा खिलाड़ियों से लेकर फैंस तक सब हैरान रह गए थे. अब जब RCB की प्लेयर ने धांसू कैच लपका है तो डिविलियर्स के उस कैच की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) February 29, 2024
दिल्ली कैपिटल्स ने जीता मैच
दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए इस विमेंस प्रीमियर लीग 2024 के हाई-स्कोरिंग मैच में स्मृति मंधाना की टीम को हार झेलनी पड़ी. दिल्ली कैपिटल्स ने RCB का विजय रथ रोकते हुए मंधाना की टीम को 25 रन से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 194 रन का स्कोर खड़ा किया. टारगेट के पीछा करते हुए स्मृति मंधाना की तेज 74 रन की पारी के बावजूद RCB की टीम पूरे ओवर खेलकर 169 रन तक ही पहुंच सकी. यह इस सीजन RCB की पहली हार है जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने सीजन का अपना दूसरा मैच जीता है.
टॉप पर पहुंची दिल्ली की टीम
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर दिल्ली कैपिटल्स की टीम अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई है. टीम ने अब तक सीजन में खेले 3 मैचों में 2 मैचों जीतकर 4 अंक कमा लिए हैं. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 3 मैचों में 2 जीत के साथ दूसरे पायदान पर है. वहीं, मुंबई इंडियंस भी 3 मैचों में से 2 जीत दर्ज करने में कामयाब रही है और तीसरे पायदान पर है. यूपी वॉरियर्स की टीम ने भी 3 मैच खेल लिए हैं, लेकिन 2 मैच में हार मिली है और टीम के 1 जीत के साथ 2 अंक हैं और चौथे पायदान पर है. गुजरात जायंट्स की टीम अब तक खेले 2 मैचों में एक भी जीत दर्ज नहीं कर सकी है और सबसे निचले पायदान पर है.



Source link