DCW vs RCBW Highlights: WPL 2024 का 17वां मैच बेहद ही रोमांचक रहा. दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए इस मैच के विजेता का फैसला आखिर गेंद पर हुआ. रॉयल बैंगलोर की टीम को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 2 रन की जरूरत थी, लेकिन RCB की बल्लेबाज ऋचा घोष आखिरी गेंद पर रनआउट हो गईं, जिससे दिल्ली कैपिटल्स ने यह मैच अपने नाम 1 रन से कर लिया. दिल्ली की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 181 रन का स्कोर बनाया. जवाब में RCB की टीम आखिरी गेंद खेलकर 180 रन तक ही पहुंच सकी. दिल्ली की टीम इस जीत के साथ टूर्नामेंट के प्लेऑफ में पहुंच गई है. वह मुंबई के बाद प्लेऑफ में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बनी है.
आखिरी ओवर का रोमांचजेस जोनासेन के अंतिम ओवर में आरसीबी को जीत के लिए 17 रन बनाने थे. ऋचा ने पहली गेंद पर छक्का जड़ा, अगली गेंद पर कोई रन नहीं बना. तीसरी गेंद पर दिशा कसात रन आउट हुईं. चौथी गेंद पर ऋचा ने दो रन लिए और अगली गेंद को डीप मिडविकेट पर गगनचुंबी छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया. पर अंतिम गेंद में शेफाली वर्मा और जोनासेन ने ऋचा को आउट कर आरसीबी की गहरा झटका दिया.
टॉप पर दिल्ली की टीम
दिल्ली कैपिटल्स की यह सात मैच में पांचवीं जीत थी, जिससे टीम 10 अंक से टॉप पर टीम काबिज हो गई. मुंबई इंडियंस के भी 10 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट से वह दूसरे स्थान पर है. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने आरसीबी को जीत के करीब पहुंचा दिया था, लेकिन भाग्य ने उनका साथ नहीं दिया और वह अंतिम गेंद पर रन आउट हो गयी, जब टीम को जीत के लिए एक गेंद में 2 रन की जरूरत थी. अंतिम गेंद पर रनआउट होने से पहले ऋचा ने 29 गेंद में चार चौके और तीन छक्के जड़ित 51 रन बनाए. ऋचा के अलावा आरसीबी के लिए एलिस पैरी ने 49 रन, सोफी मोलिनेक्स ने 33 रन और सोफी डेविने ने 26 रन बनाए.
मंधाना का नहीं चला बल्ला
आरसीबी ने कप्तान स्मृति मंधाना (05) का विकेट दूसरे ही ओवर में गंवा दिया. लेकिन सोफी मोलिनेक्स और एलिस पैरी ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 57 गेंद में 80 रन की भागीदारी कर टीम को और झटके नहीं लगने दिए. पैरी के रनआउट होने के बाद मोलिनेक्स भी पवेलियन पहुंच गयी. सोफी डेविने (16 गेंद में एक चौके, दो छक्के से 26 रन) और ऋचा ने चौथे विकेट के लिए 32 गेंद में 49 रन बनाकर टीम की उम्मीद कायम रखी. डेविन के आउट होने से सभी की निगाहें ऋचा पर लगी थीं.
श्रेयंका पाटिल की शानदार गेंदबाजी
इससे पहले आरसीबी की युवा ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार ओवर में 26 रन देकर चार विकेट अपनी झोली में डाले, जिन्होंने अंत में घरेलू टीम की रन गति पर लगाम कसी. दिल्ली कैपिटल्स के लिए जेमिमा रोड्रिग्स ने धीमी गेंदबाजों के खिलाफ दबदबा बनाते हुए स्वीप, कट, पुल और ड्राइव से 34 गेंद में 58 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और एक छक्का जड़ा था. उन्होंने और कैप्से ने महज 10.1 ओवर में तीसरे विकेट के लिए 97 रन की भागीदारी निभायी. कप्तान मेग लैनिंग (26 गेंद में 29 रन) और शेफाली वर्मा (18 गेंद में 23 रन) ने पहले विकेट के लिए 54 रन की भागीदारी कर अच्छी शुरूआत करायी. लेकिन दोनों एक के बाद एक आउट हो गयीं.
रोड्रिग्स ने की अच्छी बल्लेबाजी
रोड्रिग्स ने लेग ब्रेक गेंदबाज जॉर्जिया वारेहैम पर एक्सट्रा कवर पर छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्हें कैप्से के रूप में अच्छा साथ मिला, जिन्होंने भारतीय खिलाड़ी को ज्यादा स्ट्राइक लेने दी और अंत में तेजी से रन जुटाए. रोड्रिग्स अच्छी लय में थीं, लेकिन ऑफ स्पिनर श्रेयंका की फुल टॉस गेंद पर पैडल स्वीप खेलने की कोशिश में बोल्ड हो गयीं. कैप्से ने शॉट लगाने जारी रखे और अपनी पारी के दौरान आठ चौके जमाये, लेकिन वह भी श्रेयंका की गेंद पर बोल्ड हो गयीं. आरसीबी के लिए आशा सोभना को एक विकेट मिला.