World malaria day 2025 natural ways to keep mosquitoes away from home tips to protect yourself in summer | World Malaria Day 2025: इन चमत्कारी घरेलू उपायों से करें मच्छरों का सफाया, वरना मलेरिया ले सकता है जान!

admin

World malaria day 2025 natural ways to keep mosquitoes away from home tips to protect yourself in summer | World Malaria Day 2025: इन चमत्कारी घरेलू उपायों से करें मच्छरों का सफाया, वरना मलेरिया ले सकता है जान!



हर साल 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस (World Malaria Day) मनाया जाता है ताकि लोगों को इस जानलेवा बीमारी के प्रति जागरूक किया जा सके. मलेरिया एक ऐसी बीमारी है जो मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से फैलती है. WHO के अनुसार, दुनियाभर में लाखों लोग हर साल मलेरिया की चपेट में आते हैं, जिनमें सबसे ज्यादा बच्चे और बुजुर्ग प्रभावित होते हैं.
भारत में भी यह बीमारी गर्मी और बरसात के मौसम के दौरान तेजी से फैलती है. ऐसे में मलेरिया से बचाव के लिए केवल दवाइयों पर निर्भर रहना काफी नहीं है, बल्कि मच्छरों को जड़ से खत्म करने के लिए घरेलू उपाय भी बेहद असरदार हो सकते हैं.
मच्छरों को भगाने के घरेलू उपाय
1. नीम का तेल और नारियल तेल का मिश्रणनीम के तेल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-मच्छर गुण होते हैं. नारियल तेल में मिलाकर इसे शरीर पर लगाने से मच्छर पास नहीं आते. यह एक नेचुरल मॉस्किटो रिपेलेंट का काम करता है.
2. कपूर का धुआंकपूर को जलाकर कमरे में धुआं करने से मच्छर भाग जाते हैं. रात में सोने से पहले कमरे में 10 मिनट तक कपूर का धुआं देने से मच्छरों की संख्या में काफी कमी आती है.
3. तुलसी का पौधातुलसी की पत्तियों में मच्छरों को दूर भगाने वाले तत्व होते हैं. तुलसी के पौधे को घर के दरवाजे या खिड़की के पास रखने से मच्छर अंदर नहीं आते.
4. लहसुन का स्प्रेलहसुन को पानी में उबालकर उसका स्प्रे बनाएं और कमरे में छिड़कें. इसकी तीखी गंध मच्छरों को दूर भगाती है. यह एक नेचुरल कीटनाशक की तरह काम करता है.
5. लेमन ग्रास और लैवेंडर ऑयलइन एसेंशियल ऑयल्स की खुशबू मच्छरों को बिल्कुल नहीं भाती. इन तेलों को पानी में मिलाकर स्प्रे किया जा सकता है या फिर डिफ्यूजर में इस्तेमाल करें.
सतर्कता जरूरीविशेषज्ञों का मानना है कि मलेरिया जैसी बीमारी से बचने के लिए मच्छरों की आबादी को कंट्रोल करना सबसे अहम है. घर में साफ-सफाई रखें, पानी जमा न होने दें, मच्छरदानी का इस्तेमाल करें और समय-समय पर इन घरेलू उपायों को अपनाएं.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link