World Health Day 2025: PM नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “वर्ल्ड हेल्थ डे पर, आइए हम एक हेल्दी दुनिया बनाने के लिए अपनी कमिटमेंट जाहिर करें. हमारी सरकार हेल्थ सेवा पर ध्यान देती रहेगी और लोगों की भलाई के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में इन्वेस्टमेंट करती रहेगी. अच्छा हेल्थ किसी भी समृद्ध समाज की नींव है.”
“स्वास्थ्य ही परम सौभाग्य और परम धन है”एक वीडियो मेसेज में PM ने सदियों पुरानी कहावत, “स्वास्थ्य ही परम सौभाग्य और परम धन है” को याद दिलाया और भारत में बढ़ते मोटापे के संकट पर चिंता जताई. उन्होंने कहा, “आजकल हमारी लाइफस्टाइल हमारे हेल्थ के लिए बड़ा खतरा बनती जा रही है. हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, 2050 तक 44 करोड़ से ज्यादा भारतीय मोटापे से ग्रसित होंगे. यह चिंता की बात है, यह कितना बड़ा संकट बन सकता है.”
हेल्दी खाने की आदतें अपनाने को कहाअपने संदेश में पीएम मोदी ने यह भी कहा कि हेल्दी खाने की आदतें अपनाना, जैसे कि तेल का कम इस्तेमाल, सिर्फ पर्सनल फैसला नहीं है, बल्कि यह हमारी सामाजिक जिम्मेदारी भी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समस्या को रोकने के लिए तुरंत कदम उठाने की अपील की और एक सरल सुझाव दिया- “मैं आज आपसे एक वादा लेना चाहता हूं कि हम सभी अपने खाना पकाने के तेल में 10 प्रतिशत की कमी करें. यह मोटापे को कम करने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा.”
डेली रूटीन में फिजिकल एक्टिविटी को जोड़ेउन्होंने लोगों को अपनी डेली रूटीन में फिजिकल एक्टिविटी जोड़ने के लिए भी प्रेरित किया. उन्होंने कहा, “इसके अलावा, हमें व्यायाम को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाना होगा. अगर हम खुद को फिट रखते हैं, तो यह विकसित भारत की ओर एक महत्वपूर्ण कदम होगा.” प्रधानमंत्री हमेशा मोटापे और लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारियों के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए आगे रहे हैं. अपने मंथली रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ के एक एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल स्पोर्ट एरिया में भारत की प्रोग्रेस की सराहना की थी और हेल्दी लाइफस्टाइल के महत्व पर जोर दिया था.
PM नरेंद्र मोदी ने दी चेतावनीअपने स्पीच में उन्होंने एक चिंताजनक हेल्थ ट्रेंड का जिक्र किया था, जिसमें डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों के आधार पर भारत में मोटापे के बढ़ते मामलों की बात की थी. उन्होंने कहा था, “भारत में हर आठ में से एक व्यक्ति मोटापे से प्रभावित है. हाल के वर्षों में इसका प्रचलन दोगुना हो गया है और बचपन में मोटापा चार गुना बढ़ चुका है.” PM नरेंद्र मोदी ने चेतावनी दी थी कि मोटापा दिल की बीमारियों, डायबिटीज और हाई ब्लर्ड प्रेशन जैसी गंभीर हेल्थ समस्याओं का कारण बन सकता है. हालांकि, उन्होंने कहा कि लाइफस्टाइल में छोटे लेकिन असरदार बदलाव इन जोखिमों को कम करने में मदद कर सकते हैं.
जागरूकता फैसलाने के लिए 10 हस्तियों को शामिल कियाअपने संदेश को और फैलाने के लिए पीएम मोदी ने मोटापे के बारे में जागरूकता बढ़ाने और स्वस्थ भोजन को बढ़ावा देने के लिए एक नेशनल कैंपेनमें शामिल होने के लिए दस प्रमुख हस्तियों को आमंत्रित किया था. इनमें जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, उद्योगपति आनंद महिंद्रा, अभिनेता-राजनेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ, ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर और मीराबाई चानू, अभिनेता मोहनलाल और आर. माधवन, गायिका श्रेया घोषाल, परोपकारी और राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति, और इंफोसिस के सह-संस्थापक नंदन नीलेकणी शामिल थे. प्रधानमंत्री ने इन सभी को प्रोत्साहित किया था कि वे इस अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए दस और व्यक्तियों को नामित करें, ताकि इसका असर और अधिक लोगों तक पहुंचे.–आईएएनएस
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.