World Cup 2023: टीम इंडिया के खिलाफ चेन्नई में वर्ल्ड कप मुकाबले के दौरान ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. मिचेल स्टार्क ने टीम इंडिया की पारी के पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर भारतीय बल्लेबाज ईशान किशन (0) को आउट करते हुए एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. टीम इंडिया की पारी के पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर मिचेल स्टार्क की बाहर जाती गेंद पर ईशान किशन ने बल्ला चला दिया. मिचेल स्टार्क की गेंद ईशान किशन के बल्ला का किनारा लेते हुए कैमरून ग्रीन के हाथों में समा गई.
वर्ल्ड कप में मिचेल स्टार्क ने किया बड़ा कारनामामिचेल स्टार्क इसी के साथ ही वर्ल्ड कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. मिचेल स्टार्क ने लसिथ मलिंगा का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा है. मिचेल स्टार्क ने 19वीं पारी में सबसे तेज 50 विकेट लेने का कमाल किया है. लसिथ मलिंगा ने वर्ल्ड कप में 25 पारियों में 50 विकेट पूरे किए थे. मिचेल स्टार्क ने 2019 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 27 विकेट लिए थे. ऑस्ट्रेलिया को मिचेल स्टार्क से वर्ल्ड कप 2023 में भी ऐसे ही तूफानी प्रदर्शन की उम्मीद है.
वर्ल्ड कप में सबसे तेज 50 विकेट
मिचेल स्टार्क – 19 पारियों में
लसिथ मलिंगा- 25 पारियों में
ग्लेन मैक्ग्रा- 30 पारियों में
मुथैया मुरलीधरन- 30 पारियों में
वसीम अकरम- 33 पारियों में
199 रनों पर हुई थी ढेर ऑस्ट्रेलिया की टीम
बता दें कि इससे पहले रविंद्र जडेजा की अगुवाई में स्पिन तिकड़ी के शानदार प्रदर्शन से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे वर्ल्ड कप के मैच में रविवार को यहां 49.3 ओवर में 199 रन पर समेट दिया. ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जमा पाया. उसकी तरफ से स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 46 रन बनाए. रविंद्र जडेजा (28 रन देकर तीन विकेट), कुलदीप यादव (42 रन देकर दो) और रविचंद्रन अश्विन (34 रन देकर एक) की स्पिन तिकड़ी ने 30 ओवर में 104 रन देकर छह विकेट लिए. भारत के तेज गेंदबाजों ने भी अपना कमाल दिखाया. जसप्रीत बुमराह ने 35 रन देकर दो विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट हासिल किया.
कोहली ने कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ा
चेन्नई की गर्म और उमस भरी परिस्थितियों में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन बुमराह ने अपने दूसरे ओवर में ही मिचेल मार्श (00) को आउट करके भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई. विराट कोहली ने स्लिप में अपने बायीं तरफ डाइव लगाकर उनका कैच लिया. कोहली इस तरह से भारत की तरफ से वर्ल्ड कप में सर्वाधिक कैच लेने वाले क्षेत्ररक्षक बन गए. उन्होंने अनिल कुंबले (14 कैच) का रिकॉर्ड तोड़ा.