World Cup 2023: भारत और अफगानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला बुधवार 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के इस अहम मैच से पहले अफगानिस्तान के कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी ने इशारो ही इशारों में टीम इंडिया को धमकी दी है. अफगानिस्तान के कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी ने भारत के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप मैच से पहले मंगलवार को कहा कि उनकी टीम स्पिनरों का सामना करने के मामले में काफी बेहतर है.
अफगान कप्तान ने दी टीम इंडिया को धमकी!अफगानिस्तान के कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी ने कहा कि उनके बल्लेबाज बुधवार को कुलदीप यादव की अगुवाई वाले भारतीय स्पिनरों से निपटने को तैयार हैं. अफगानिस्तान के पास विश्व स्तरीय स्पिनर हैं और राशिद खान और मुजीब उर रहमान नियमित रूप से नेट सत्र में गेंदबाजी करते हैं. शाहिदी ने कहा, ‘हम नेट सत्र में बेहतर स्पिनरों के साथ खेलते हैं. राशिद, (मोहम्मद) नबी , नूर (अहमद) और मुजीब को देखें, तो हम उन्हें हर दिन खेलते हैं. इसलिए, मुझे लगता है कि स्पिन गेंदबाजी खेलने में हमारी टीम कहीं बेहतर है.’
इस मामले में अपनी टीम को बताया बेस्ट
हश्मतुल्लाह शाहिदी ने कहा, ‘आप जानते हैं कि उस मुकाबले में हमने संघर्ष किया था, लेकिन एक मैच के आधार पर यह नहीं कह सकते कि हमारे बल्लेबाज स्पिनरों का सामना नहीं कर सकते. वह मैच अतीत की बात है और हम जानते हैं कि हम स्पिनरों को बेहतर खेल सकते हैं और हम अगले मैच में वापसी करने की कोशिश करेंगे.’ शाहिदी को यह अच्छे से पता है अफगानिस्तान की टीम सिर्फ अपने स्पिनरों के बूते टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकेगी. इसके लिए टीम के बल्लेबाजों को अपने खेल का स्तर बेहतर करना होगा.
‘भारत हमारे लिए घर की तरह’
हश्मतुल्लाह शाहिदी ने कहा, ‘मैंने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले कहा था कि बल्लेबाजी इकाई के तौर पर हम बेहतर क्रिकेट खेलेंगे. स्पिन गेंदबाजी विभाग में हम अच्छे हैं लेकिन सिर्फ एक विभाग से आप मैच नहीं जीत सकते. मैच जीतने के लिए हमें रन बनाने होंगे, बांग्लादेश के खिलाफ हम ऐसा नहीं कर सके थे.’ इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान विराट कोहली और अफगानिस्तान के गेंदबाज नवीन उल हक के बीच हुए विवाद के बारे में पूछे जाने पर शाहिदी ने कहा, ‘भारत हमारे लिए घर की तरह है. हमने यहां काफी खेला है. भारत के लोग अफगानिस्तान की टीम को काफी पसंद करते हैं.’ हश्मतुल्लाह शाहिदी ने कहा, ‘मैदान पर कोई भी खिलाड़ी आपा खो सकता है. इसे भारत और अफगानिस्तान ये जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. यह किसी के साथ भी हो सकता. आप देखेंगे की हमारी टीम के ज्यादातर खिलाड़ी (सचिन) तेंदुलकर और (राहुल) द्रविड़ जैसे भारतीय खिलाड़ियों को अपना आदर्श मानते हैं.’