AUS vs NZ, Travis Head Century : धर्मशाला के एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) के मैच में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) ने गदर मचा दिया. उन्होंने 67 गेंदों की अपनी तूफानी पारी में 10 चौके और 7 छक्के लगाते हुए 109 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की पारी 49.2 ओवर में 388 के बड़े स्कोर पर सिमटी. न्यूजीलैंड के कार्यवाहक कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीता और ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया.
वर्ल्ड कप में पहला ही मैचऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड (Travis Head) ने वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला ही मैच खेला और मैदान पर उतरते ही तूफान सा ला दिया. उन्होंने ऐसी बल्लेबाजी की जिससे कीवी टीम के गेंदबाज (Australia vs New Zealand) जूझते नजर आए. ट्रेविस हेड चोटिल होने के कारण ऑस्ट्रेलिया के लिए शुरुआती 5 मैच नहीं खेल पाए. फिट होकर टीम में वापसी करने वाले हेड ने धमाल मचा दिया.
वर्ल्ड कप में तीसरा सबसे तेज शतक
हेड ने अपनी 109 रनों की पारी में 10 चौके और ताबड़तोड़ 7 छक्के जड़े. बाएं हाथ के इस विस्फोटक ओपनर ने मौजूदा वर्ल्ड कप में तीसरा सबसे तेज शतक जमाया. इसी के साथ अपना पहला वर्ल्ड कप खेलते हुए पहले ही मैच में शतक जमाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी शामिल हो गए. उन्होंने डेविड वॉर्नर (81) के साथ 175 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप भी की.
हेड का धमाल
धर्मशाला में पारी का आगाज करते हुए हेड ने आक्रामक तेवर दिखाए. उन्होंने मैट हेनरी के पारी के तीसरे ओवर में दो छक्के जड़े. इसी पेसर के अगले ओवर में उन्होंने फिर दो चौके और एक छक्का लगाकर फैंस को जश्न मनाने का मौका दिया. हेड की बल्लेबाजी देख ऑस्ट्रेलिया के 50 रन महज 4.1 ओवर्स में पूरे हो गए. हेड का अर्धशतक 25 गेंदों पर 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से पूरा हुआ. उन्होंने सेंचुरी 59 गेंदों पर 10 चौकों और छह छक्कों की मदद से पूरा किया. मौजूदा वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल 40 गेंदों पर और दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम 49 गेंदों पर शतक लगा चुके हैं.