World Cup 2023 Points Table: वर्ल्ड कप 2023 का 39वां मैच इस टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे रोमांचक मैच रहा. लगभग हार के मुंह पर खड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम को ग्लेन मैक्सवेल ने जीत दिलाई. मैक्सवेल की नाबाद 201 रनों की पारी से ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से अफगानिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. दर्द से जूझते हुए, लंगड़ाते हुए मैक्सवेल ने इस मैच में वो करिश्मा कर दिखाया, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता. इतने वर्षों के क्रिकेट इतिहास में कभी ऐसे रन चेज पारी किसी बल्लेबाज से देखने को नहीं मिली. ऑस्ट्रेलिया के इस जीत के साथ ही एक टीम का पत्ता काट दिया है.
वर्षों तक याद रखा जाएगा ये दोहरा शतकअफगानिस्तान से मिले 292 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के 91 रन पर 7 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. स्टेडियम में बैठे फैंस से लेकर खिलाड़ियों तक को यह विश्वास हो गया था कि अब कुछ ओवर में मैच अफगानिस्तान अपने नाम कर लेगी. लेकिन किसने सोचा था कि मैक्सवेल का ऐसा तूफान आएगा, जो जीत की दास्तान लिख देगा. क्रैंप्स से जूझते हुए, दर्द से कराहते हुए, लंगड़ाते हुए, मैदान पर गिरते हुए. मैक्सवेल को फैंस और खिलाड़ियों ने तकलीफ में देखा लेकिन उन्होंने कुछ और ही ठान रखी थी. वन मैन आर्मी की तरह उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में जीत दिला दी और वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल का टिकट दिलाया. मैक्सवेल ने 128 गेंदों में नाबाद दोहरा शतक जड़ते हुए 201 रन बनाए. इसमें 21 चौके और 10 छक्के शामिल थे.
इस टीम का कटेगा पत्ता!
ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में जबरदस्त ट्विस्ट आया है. कंगारू टीम 12 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है. न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, अफगानिस्तान के बीच चौथे स्पॉट की लड़ाई है. तीनों टीमों के 8-8 अंक हैं और 1-1 मैच बाकी है. वहीं, नीदरलैंड की टीम भी इस रेस में है लेकिन क्वालीफाई करने के ना के बराबर चांस हैं. नीदरलैंड की टीम लगभग बाहर होने की कगार पर है. टीम के अभी 7 मैचों में 4 अंक हैं जबकि आने वाले दो मुकाबले अफगानिस्तान और इंग्लैंड से होने हैं, जिसमें जीतना बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला. ऐसे में अगर नीदरलैंड इंग्लैंड के खिलाफ होने वाला अपना अगला मैच हारती है तो टूर्नामेंट से बाहर होने वाली चौथी टीम बन जाएगी.