World Cup 2023 nobody can come close to virat kohli record Gundappa Viswanath statement|Virat Kohli: ‘अब कोहली के रिकॉर्ड के करीब कोई भी नहीं आ सकता’, इस दिग्गज ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

admin

alt



Virat Kohli Records: भारत के महान क्रिकेटर गुंडप्पा विश्वनाथ का मानना है कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 50वां वनडे शतक जड़कर एक ऐसा कीर्तिमान बना दिया है कि कोई भी दूर-दूर तक इस उपलब्धि के करीब नहीं पहुंच सकता. कोहली ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप  सेमीफाइनल में 117 रन बनाकर सचिन तेंदुलकर के वनडे में 49 शतक की उपलब्धि को पीछे छोड़ दिया और भारत को 2011 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंचा दिया.
कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ना बेहद मुश्किलगुंडप्पा विश्वनाथ ने कहा, ‘कुछ समय पहले मैंने कहा था कि अगर कोई सचिन के शतकों के करीब पहुंच सकता है तो वो कोहली ही होगा. मैंने उम्मीद नहीं की थी कि वह इस रिकॉर्ड को भी तोड़ देगा. वह इतना निरंतर है कि जरा देखिए. सब उसके शतकों के बारे में बात कर रहे हैं लेकिन उसने जिस तरह से 70 और 80 के करीब रन बनाए, यह उसकी निरंतरता है. वह जिस तरह से क्रिकेट खेलता है, उसे देखकर लगता है कि अभी उसमें काफी क्रिकेट बचा है.’
इस दिग्गज ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी 
गुंडप्पा विश्वनाथ ने कहा, ‘ऐसे ज्यादा खिलाड़ी नहीं हैं जो उनके करीब पहुंच सकते हैं, भले ही रोहित शर्मा के 30 से ज्यादा शतक हों, लेकिन उन्हें उनके करीब पहुंचने के लिए लंबा रास्ता तय करना होगा. मैं किसी को उनके करीब आते हुए नहीं देख सकता. उन्होंने सचिन से एक शतक ज्यादा जड़कर बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है.’ विराट कोहली के वनडे में 50 शतक के अलावा टेस्ट में 29 सैकड़े हैं और टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक शतक है जिससे उनका 100 से ज्यादा का स्कोर 80 है. सेमीफाइनल में कोहली एक वर्ल्ड कप में 700 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए जबकि अभी फाइनल बचा है. 
कोहली की तुलना सचिन से नहीं हो सकती 
विश्वनाथ ने कहा, ‘मैं विराट कोहली की तुलना सचिन से नहीं कर रहा हूं, क्योंकि दोनों ही अलग तरह के खिलाड़ी हैं, इसमें कोई तुलना नहीं है लेकिन दोनों ही महान हैं, पूरी तरह से दिग्गज. सबसे अच्छी बात है कि वे जानते हैं कि वे क्या कर रहे हैं. सचिन जानते थे कि वह क्या कर रहे थे और कोहली ने कहा है कि वह मेरे गुरू हैं और वह उनके रास्ते पर चल रहे हैं.’
100 इंटरनेशनल शतक लगा सकते हैं कोहली 
गुंडप्पा विश्वनाथ ने कहा, ‘कोहली की बल्लेबाजी अद्भुत है.’ तेंदुलकर ने वनडे में 49 शतक और टेस्ट में 51 शतक बनाए हैं और वह अभी तक एकमात्र बल्लेबाज हैं जिनके नाम पर शतकों का शतक है. क्या कोहली तेंदुलकर के 100 अंतरराष्ट्रीय शतक का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं तो इस पर विश्वनाथ ने कहा, ‘यह निर्भर करता है कि हम कितने टेस्ट मैच खेलते हैं. दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ कुछ टेस्ट हैं, पर आप सभी मैचों में शतक नहीं बना सकते लेकिन वह ऐसा करने में सक्षम है. देखते हैं.’
राहुल ने DRS के लिए सही फैसले दिए
गुंडप्पा विश्वनाथ ने केएल राहुल की विकेटकीपिंग और डीआरएस संबंधित फैसलों में सही राय देने की तारीफ की और कहा, ‘राहुल भारत के लिए नियमित विकेटकीपर नहीं है लेकिन किसी ने भी उसकी विकेटकीपिंग के बारे में कोई सवाल नहीं खड़ा किया इसका मतलब है कि वह अच्छी विकेटकीपिंग कर रहे हैं.’ राहुल ने बल्ले से ही नहीं बल्कि डीआरएस पर सही फैसलों से योगदान दिया है. वर्ल्ड कप के दौरान उनके सही फैसलों से भारत अभी तक पांच दफा गलत रैफरल से बचा है. गुंडप्पा विश्वनाथ ने कहा, ‘यह टीम के लिए फायदेमंद है. एमएस धोनी कप्तान थे और वह डीआरएस फैसलों में ज्यादातर समय सही होते थे, लेकिन यहां राहुल विकेटकीपर है और रोहित कप्तान. रोहित हमेशा गेंद की लाइन में नहीं होता जिससे उसे राहुल की मदद लेनी पड़ती है जो बिलकुल सही राय देते हैं. यह अच्छी चीज है.’



Source link