Team India: भारत को इस बार 2023 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. भारत ने 12 साल पहले अपने घर में खेले गए 2011 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी में इस बार टीम इंडिया आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने के लिए जी जान लगा देगी. 2023 वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा और फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा. 2023 वर्ल्ड कप की टीम से एक खिलाड़ी को सेलेक्टर्स ड्रॉप नहीं कर पाएंगे. ये खिलाड़ी अकेले दम पर भारत को वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जिता सकता है.
वर्ल्ड कप की टीम से इस धुरंधर को ड्रॉप नहीं कर पाएंगे सेलेक्टर्सपूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने सूर्यकुमार यादव को खिलाने को ‘बड़ा लालच’ करार देते हुए कहा कि वनडे वर्ल्ड कप से पहले मेजबान टीम को टी20 अंतरराष्ट्रीय के इस स्टार बल्लेबाज को लेकर फैसला करना होगा. सूर्यकुमार ने टी20 प्रारूप में काफी प्रभाव छोड़ा है, लेकिन 50 ओवर के प्रारूप में वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं और अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले टीम में उनके चयन पर सभी की नजरें टिकी हैं.
अकेले दम पर जिता सकता है ट्रॉफी!
संजय मांजरेकर ने सूर्यकुमार के टूर्नामेंट में खेलने को लेकर ‘स्टार स्पोर्ट्स’ पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘बल्लेबाज अगर अच्छी फॉर्म में हो तो अधिकांश मुद्दों का हल निकल जाता है. भारत बेशक सूर्यकुमार यादव पर विचार करेगा, क्योंकि 50 ओवर के क्रिकेट में वह वैसा प्रभाव नहीं छोड़ पाया है लेकिन उसे खिलाना बड़ा लालच है जब पारी में 15 से 17 ओवर बचे हों और वह मैदान पर उतरे तो मैच का रुख बदल सकता है.’
मैच का रुख बदल सकता है
संजय मांजरेकर ने कहा, ‘भारत को इस मुद्दे का हल निकालना होगा कि वे सूर्यकुमार यादव को खिलाना चाहते हैं या नहीं.’ मांजरेकर ने कहा कि अगर भारत को इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करना है तो ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को काफी गेंदबाजी करनी होगी. उन्होंने कहा, ‘हार्दिक पांड्या की फॉर्म थोड़ी चिंता की बात है, उसकी गेंदबाजी क्योंकि वर्ल्ड कप में आपको काफी कड़ी मेहनत करनी होगी. आपको एक ऑलराउंडर के रूप में उसकी जरूरत है, सिर्फ बल्लेबाज के रूप में नहीं, इसलिए उसे प्रत्येक पारी में कम से कम छह से सात ओवर फेंकने होंगे.’ मांजरेकर ने कहा, ‘जब भारत ने 2011 में वर्ल्ड कप जीता था जो ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि सुरेश रैना और युवराज सिंह जैसे बल्लेबाजों ने गेंदबाजी की इसलिए हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी काफी महत्वपूर्ण होगी.’