World Cup 2023 Kane Williamson statement playing India in Semis will be challenging for us | World Cup: न्यूजीलैंड के कप्तान ने टीम इंडिया को दी वॉर्निंग? सेमीफाइनल में टक्कर को लेकर दिया बड़ा बयान

admin

alt



World Cup 2023: न्यूजीलैंड ने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए वर्ल्ड कप मैच में श्रीलंका को 160 गेंदें बाकी रहते 5 विकेट से हराते हुए सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का कर लिया है. न्यूजीलैंड की श्रीलंका पर इस बड़ी जीत से पाकिस्तान और अफगानिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना नामुमकिन जैसा हो गया है. श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड ने जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य 23.2 ओवर में ही हासिल कर लिया. अब पहले सेमीफाइनल में 15 नवंबर को  भारत का न्यूजीलैंड से मुकाबला लगभग तय हो गया है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. 
न्यूजीलैंड के कप्तान ने टीम इंडिया को दी वॉर्निंग?न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ खेलना चुनौतीपूर्ण होगा. यह पूछने पर कि न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में भारत से भिड़ने के लिए तैयार है तो विलियमसन ने कहा, ‘सेमीफाइनल में खेलना विशेष है, लेकिन घरेलू टीम से खेलना चुनौतीपूर्ण होगा. हम इस चुनौती के लिए तैयार हैं.’ अफगानिस्तान को नेट रन रेट में न्यूजीलैंड को पछाड़ने के लिए अहमदाबाद में दक्षिण अफ्रीका को 400 से ज्यादा रन से हराना होगा, जबकि पाकिस्तान को शनिवार को कोलकाता में इंग्लैंड को कम से कम 287 रन से मात देनी होगी.
सेमीफाइनल में टक्कर को लेकर दिया बड़ा बयान 
केन विलियमसन ने कहा, ‘कुछ टीमें समान अंक से समापन कर सकती हैं. यह हमारे हाथ में नहीं है. हम दो दिन आराम करेंगे, नहीं पता कि क्या होगा.’ तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 37 रन देकर तीन विकेट झटके और ‘प्लेयर आफ द मैच’ रहे. ट्रेंट बोल्ट ने कहा, ‘कुछ सफलताएं हासिल करना शानदार रहा. इस मैच में जीतना हमारे लिए जरूरी था. खुश हैं कि नतीजा हमारे हक में रहा. दुनिया के इस हिस्से में गेंदबाजी की शुरूआत करना चुनौतीपूर्ण है.’
ट्रेंट बोल्ट भी भारत से भिड़ने के लिए तैयार 
ट्रेंट बोल्ट ने कहा, ‘यहां सबसे बड़ी चुनौती, अलग परिस्थितियां होती है.’ सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद भारत से भिड़ने के बारे में इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘इसके लिए तैयार हैं.’ बता दें कि न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय है. पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ मैच 287 या उससे ज्यादा रनों के अंतर से जीतना होगा. अगर इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी टारगेट रखा तो उसे पाकिस्तान को 2.3 ओवर में हासिल करना होगा. वहीं, अफगानिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो उसे साउथ अफ्रीका को 438 रनों से हराना होगा. कुल मिलाकर अब पाकिस्तान और अफगानिस्तान के लिए वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो चुकी है. 



Source link