World Blood Donor Day: चलते फिरते ब्लड बैंक हैं वाराणसी के सौरभ,अब तक 137 बार कर चुके हैं रक्तदान

admin

World Blood Donor Day: चलते फिरते ब्लड बैंक हैं वाराणसी के सौरभ,अब तक 137 बार कर चुके हैं रक्तदान



रिपोर्ट-अभिषेक जायसवाल,वाराणसीवाराणसी: 14 जून को पूरे विश्व में ब्लड डोनर डे (World blood Donar Day) मनाया जाता है.इस खास दिन पर ब्लड डोनेशन को लेकर तमाम आयोजन होते हैं.लेकिन आज वर्ल्ड ब्लड डोनर डे के मौके पर News 18 Local आपको वाराणसी (Varanasi) के ऐसे शख्स की दास्तान बताएगा, जिसने महज 32 साल की उम्र में 1-2 नहीं बल्कि 137 बार ब्लड डोनेट किया है.वाराणसी में इस शख्स को अब लोग चलता फिरता ब्लड बैंक कहते हैं.
वाराणसी के महमूरगंज के रहने वाले सौरभ मौर्या ने पहली बार 2007 में ब्लड डोनेट किया था.उस वक्त सौरभ इंटर में पढ़ाई कर रहे थे.घर वालों से झूठ बोलकर सौरभ ने अपने मित्र के परिजन को पहली बार ब्लड दिया था.लेकिन जब उन्होंने अपने घर में बीमारी से जूझ रही दादी की ब्लड की कमी के कारण मौत का किस्सा सुना तो उन्होंने मन मे ये ठाना कि वो लोगों की जान बचाने के लिए नियमित ब्लड डोनेट करेंगे.टीम बनाकर कर रहे हैं कामजिसके बाद सौरभ ने 2012 से टीम बनाकर इसके लिए काम शुरू किया और फिर करीब 10 सालों में सौरभ ने 100 से ज्यादा बार ब्लड डोनेट कर इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे ज्यादा बार प्लेटलेट्स डोनेट का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया.सौरभ ने बताया कि उन्होंने अब तक 137 बार ब्लड डोनेट किया है.जिसमे 92 बार प्लेटलेट्स और 45 बार कम्प्लीट ब्लड डोनेट किया गया है.
पीएम मोदी कर चुके हैं सराहनावाराणसी के सौरभ के जज्बे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी सलाम कर चुके हैं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2018 में पत्र भेजकर सौरभ की तारीफ भी की थी.प्रधानमंत्री मोदी के इस पत्र के बाद सौरभ का हौसला बढ़ा और उनकी टीम ने पूरी सिद्दत से इस पर काम किया.
350 से ज्यादा एक्टिव मेम्बर कर रहे हैं कामसौरभ ने बताया कि उनकी टीम में 350 से ज्यादा एक्टिव मेम्बर काम कर रहे हैं.देश के अलग-अलग राज्यों में उनकी सिस्टर कन्सर्न के रूप के संस्थाएं काम कर रही हैं और वो एक फोन पर निःस्वार्थ भाव से लोगों की मदद करते हैं.सौरभ ने बताया कि उनकी टीम ने ब्लड डोनेशन कैम्प के जरिए अब तक लगभग 50 हजार लोगों की मदद की है.
इन नम्बर परकॉल कर ले सकते हैं मदद06393407655ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : June 14, 2022, 09:08 IST



Source link