World Athletics Championships 2022 Murali Sreeshankar finish 7th in men’s long jump final india hopes |World Athletics Championships 2022: मेडल से चूकने के बाद इस खिलाड़ी ने किया बड़ा करिश्मा, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

admin

Share



World Athletics Championships 2022: लंबी कूद के खिलाड़ी मुरली श्रीशंकर रविवार को यहां विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दूसरे दिन उम्मीद पर खरे नहीं उतर पाए और फाइनल में सातवें स्थान पर रहे. वर्ल्ड चैंपियनशिप में लंबी कूद के फाइनल में जगह बनाने वाले पहले पुरुष भारतीय एथलीट श्रीशंकर ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में एतिहासिक पदक की उम्मीद जगाई थी. फाइनल में उनका प्रदर्शन हालांकि 8.36 मीटर के उनके सत्र के और निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से काफी कम रहा.
श्रीशंकर को मिली निराशा 
श्रीशंकर ने तीन वैध कूद लगाई. उन्होंने पहले प्रयास में 7.96 मीटर की दूरी तय की जबकि उनका चौथा प्रयास 7.79 मीटर का था. इस भारतीय खिलाड़ी ने अपने अंतिम प्रयास में 7.83 मीटर की कूद लगाई। उनके तीन प्रयास फाउल रहे. 23 साल के श्रीशंकर को अपने इस प्रयास से निराशा होगी क्योंकि वह छह प्रयास में आठ मीटर की दूरी पार करने में नाकाम रहे. शनिवार को क्वालीफिकेशन दौर में उन्होंने आठ मीटर के प्रयास के साथ ही फाइनल में जगह बनाई थी. वह ग्रुप बी में दूसरे और कुल सातवें स्थान पर रहे थे.
दूसरे प्रयास के साथ उतरे थे श्रीशंकर 
श्रीशंकर प्रतियोगिता में 8.36 मीटर से वर्ल्ड में सत्र के संयुक्त दूसरे सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ उतरे थे. उनका यह प्रयास राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी है. चीन के जिनान वैंग ने अंतिम प्रयास में 8.36 मीटर की कूद के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि यूनान के ओलंपिक चैंपियन मिल्टियाडिस टेंटोग्लू ने 8.30 मीटर के प्रयास के साथ रजत पदक जीता. टेंटोग्लू अंतिम दौर से पहले तक शीर्ष पर चल रहे थे. सत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्विट्जरलैंड के साइमन इहामर (8.16 मीटर) ने कांस्य पदक जीता. 
दिया ये बयान 
मुरली ने पीटीआई से कहा, ‘श्रीशंकर आज अच्छा प्रदर्शन करने को लेकर आश्वस्त था लेकिन दुर्भाग्यशाली रहा. वह 8.16 मीटर से अधिक की कूद लगाने में सक्षम था और इस सत्र में उसने कई बार ऐसा किया है.’
(इनपुट: भाषा)
 
 
 
 



Source link