नोएडा. नोएडा (Noida) के थाना रबपुरा क्षेत्र के भ्यारा गांव (Lovely Village) के पास एक ट्रैक्टर ट्रॉली में अचानक ब्रेक लगने से उसमें रखी मिक्सर मशीन अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली में मौजूद मजदूर पर गिर गयी, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. रबूपुरा थाना के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि म्याना गांव के निवासी सतीश (28) बीती रात को भ्यारा गांव में लिंटर डालने के बाद मिक्सर मशीन (Mixer Machine) को ट्रैक्टर ट्रॉली में रखकर अपने गांव लौट रहे थे. तभी गांव के पास ट्रैक्टर चालक ने अचानक ब्रेक मारा, जिसकी वजह से ट्रैक्टर ट्रॉली में रखी मिक्सर मशीन अनियंत्रित होकर उसके ऊपर गिर गई. उन्होंने बताया कि इस घटना में सतीश को गंभीर चोट आई. उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
वहीं, कुछ देर पहले खबर सामने आई थी कि नोएडा के सेक्टर-75 स्थित एक सोसाइटी में खेलते समय साढ़े तीन साल की बच्ची दसवीं मंजिल से नीचे गिर गई. इस घटना में उसकी मौत हो गई है. थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर-75 की एक सोसायटी में रहने वाले व्यापारी जयप्रकाश चैलानी की साढ़े तीन साल की बेटी बीती रात अपनी मां के साथ अपने फ्लैट के बालकनी में खेल रही थी. उन्होंने बताया कि बच्ची की मां किसी काम से उसे बालकनी में अकेला छोड़ कर घर के अंदर चली गई. इस बीच बच्ची खेलते हुए बालकनी से नीचे गिर गई.
सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही हैउन्होंने बताया कि घटना में उसकी मौत हो गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सोसायटी के लोगों ने बिल्डर पर आरोप लगाया है कि उसने निर्माण कार्य ठीक से नहीं कराया है. उनका कहना है कि बिल्डर की लापरवाही के चलते बच्ची की मौत हुई है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.
(इनपुट- भाषा)
आपके शहर से (नोएडा)
उत्तर प्रदेश
नोएडा: ट्रैक्टर ट्रॉली में रखी मिक्सर मशीन गिरने से मजदूर की मौत, जांच में जुची पुलिस
नोएडा: 10वीं मंजिल से गिरकर साढ़े तीन साल की बच्ची की मौत, बिल्डर पर लगा लापरवाही का आरोप
नोएडा: लुक्सर जेल में बंद कैदी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, प्रेमिका की शादी तय होने से था परेशान
Delhi–Varanasi Bullet Train: जेवर से लखनऊ 1 घंटे तो वाराणसी बस 2 घंटे में पहुंचाएगी बुलेट ट्रेन
दिल्ली में पेट्रोल-डीजल गाड़ियों की एंट्री बैन! यूपी-हरियाणा समेत अन्य राज्यों के वाहन चालक न लें टेंशन, पढ़ें काम की खबर
Jewar Airport News: जेवर एयरपोर्ट से 30 सितंबर 2024 तक शुरू हो जाएगी उड़ान, वरना रोजाना लगेगा 10 लाख का जुर्माना
दिल्ली से कितनी देर में पहुंचेंगे Noida Airport? जानें किस शहर से कितना दूर है जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट
देश के इस राज्य में बढ़ा कंडोम का इस्तेमाल, ‘मर्दानगी’ वाली सोच से परेशान हैं औरतें
घर बैठे एक फोन कॉल पर कैंसिल हो जाएगा आपके वाहन का रजिस्ट्रेशन, मिलेगी सब्सिडी
एक घंटे की हो जाएगी मेरठ से जेवर एयरपोर्ट की दूरी, जानिए प्लान
Delhi Air Pollution: दिल्ली की जहरीली हवा में सांस लेना मुश्किल, आनंद विहार में सबसे बुरा हाल, ओवरऑल AQI 339
उत्तर प्रदेश
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Delhi-ncr, Noida news, Noida Police
Source link