Womens Asian Champions Trophy hockey 2024 Live streaming full schedule where to watch | टीम इंडिया के सामने खिताब बचाने की चुनौती, तीसरी बार ट्रॉफी जीतने पर नजर, ये है चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल

admin

Womens Asian Champions Trophy hockey 2024 Live streaming full schedule where to watch | टीम इंडिया के सामने खिताब बचाने की चुनौती, तीसरी बार ट्रॉफी जीतने पर नजर, ये है चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल



Womens Asian Champions Trophy Hockey: भारतीय महिला हॉकी टीम नए ओलंपिक सत्र की शुरुआत अपनी धरती पर एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (एसीटी) खिताब जीतकर करना चाहेगी. टीम का पहला मुकाबला सोमवार को मलेशिया के खिलाफ होगा. भारत ने अब तक सात बार हुए टूर्नामेंट में से दो बार खिताब जीता है. हालांकि, पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही थी और एफआईएच प्रो लीग में भी खराब प्रदर्शन किया था.
शानदार फॉर्म में भारत
भारत ने अब तक सात बार हुए टूर्नामेंट में से सिंगापुर (2016) और रांची (2023) में खिताब जीते हैं. पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहने के बाद भारतीय टीम ने इस साल एफआईएच प्रो लीग में 16 में से 13 मैच गंवाए और सिर्फ दो जीते जबकि एक ड्रॉ रहा.
सलीमा टेटे टीम की कप्तान
भारत ने सलीमा टेटे की कप्तानी में एक संतुलित टीम उतारी है जिसमें युवा और अनुभवी खिलाड़ी दोनों शामिल हैं. टीम में उदिता, ज्योति, इशिका चौधरी, सुशीला चानू, वैष्णवी विट्टल फाल्के, नेहा, शर्मिला देवी, मनीषा चौहान, सुनेलिटा टोप्पो, लालरेम्सियामी, नवनीत कौर, संगीता कुमारी, दीपिका, प्रीति दुबे, ब्यूटी डुंगडुंग और गोलकीपर सविता और बिछू देवी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: ​चैंपियंस ट्रॉफी पर घमासान, भारत ने किया मना तो आईसीसी ने उठाया बड़ा कदम, पाकिस्तान को लगा शॉक
लॉस एंजिलिस ओलंपिक पर नजर
भारतीय टीम का लक्ष्य एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर अगले ओलंपिक चक्र की तैयारी शुरू करना है. कोच हरेंद्र सिंह ने कहा कि टीम पेरिस ओलंपिक को भुलाकर आगे बढ़ रही है और लॉस एंजिलिस 2028 ओलंपिक की तैयारी कर रही है. भारत को चीन, जापान, मलेशिया, थाईलैंड और साउथ कोरिया जैसी मजबूत टीमों से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है. टूर्नामेंट के सभी मैच दोपहर में खेले जाएंगे. भारत का मैच शाम 4.45 बजे से होगा.
लाइव प्रसारण और स्ट्रीमिंग की जानकारी
महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 हॉकी की लाइव स्ट्रीमिंग सोनीलिव पर होगी. भारत में सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 और डीडी स्पोर्ट्स टीवी चैनलों पर भी मैचों का सीधा प्रसारण किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा और विराट कोहली में होगी ‘नंबर-1’ की जंग, दोनों के निशाने पर बाबर आजम का रिकॉर्ड
भारतीय महिला हॉकी टीम का शेड्यूल
11 नवंबर- भारत बनाम मलेशिया- 4.45 PM12 नवंबर- भारत बनाम कोरिया- 4.45 PM14 नवंबर- भारत बनाम थाईलैंड- 4.45 PM16 नवंबर- भारत बनाम चीन- 4.45 PM17 नवंबर- भारत बनाम जापान- 4.45 PM19 नवंबर- सेमीफाइनल19 नवंबर- सेमीफाइनल20 नवंबर- फाइनल.



Source link