निखिल त्यागी/सहारनपुर: स्वयं सहायता समूह की महिलाएं निरन्तर सरकार की मंशा अनुसार खुद को स्थापित करती जा रही हैं. सहारनपुर की कविता गर्ग हिन्दू धर्म के सभी देवी देवताओं के परिधान बनाने का काम कर रही है. मौसम के हिसाब से महिलाएं कपड़े व ऊँन से ड्रेस बनाती हैं. स्वयं सहायता से जुड़कर के महिलाएं अपने घर का खर्च उठा रही है. जिससे उनके घर की दिनचर्या भी बाधित नहीं होती है और अतिरिक्त आय भी हो जाती है.
सहारनपुर की कविता गर्ग ने बताया कि वह स्वयं सहायता समूह से जुड़कर लड्डू गोपाल, भगवान शंकर, गणेश जी महाराज सहित सभी देवी देवताओं की ड्रेस बना रही है. उन्होंने बताया कि उनके साथ स्वयं सहायता समूह में कई अन्य महिलाएं भी इस काम में उनका सहयोग कर रही है. कविता गर्ग ने बताया कि मौसम के हिसाब से वह हिंदू धर्म के सभी देवी देवताओं की ड्रेस बनाने का काम करती है. अभी सर्दियों का मौसम है तो वह गर्म उन से सुंदर परिधान बना रही है. जिसमें कुछ ड्रेस सिलाई द्वारा तथा कुछ क्रोशिये से बुनाकरबनाई जा रही है.
कान्हा जी की ड्रेस व टोकरियां बना रही हैकविता गर्ग के साथ स्वयं सहायता समूह में काम करने वाली लड़की पलक ने बताया कि वह स्कूल में पढ़ रही है. तथा साथ में ही मम्मी के साथ मिलकर कान्हा जी की फैंसी ड्रेस टोकरिया बनाने का काम कर रही है. पलक ने बताया कि पढ़ाई का काम करने के बाद जो समय मिलता है, उसमें वह कान्हा जी की फैंसी ड्रेस बनाने का काम करती है. जिससे उसके स्कूल व ट्यूशन की फीस तथा उसके जेब का खर्च निकल जाता है. पलक ने बताया कि उसकी मम्मी पिछले दो साल से स्वयं सहायता समूह में काम कर रही है. समूह में काम करके उनके घर के खर्च के लिए अतिरिक्त आय हो जाती है.
घरेलू महिलाओं के लिए यह काम करना आसानमहिला कविता गर्ग ने बताया कि सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई गई स्वयं सहायता समूह की योजना से घरेलू महिलाओं को बहुत सुविधा हुई है. उन्होंने बताया कि सहायता समूह में जुड़ी सभी घरेलू महिलाओं को घर के काम के अलावा जो अतिरिक्त समय मिलता है, उसमें वह फैंसी ड्रेस व कपड़े सिलाई आदि का काम कर लेती हैं. जिससे ना तो उनका घर का काम बाधित होता है और न हीं उनको नौकरी के लिए कहीं दूर जाना पड़ता है. घर बैठे ही उनकी अतिरिक्त आय हो जाती है.
.Tags: Local18, Saharanpur newsFIRST PUBLISHED : December 2, 2023, 18:39 IST
Source link