Women Empowerment: कौशाम्बी की रंजना साहू, आत्मनिर्भरता की मिसाल

admin

यूपी की इस महिला ने समूह से लोन लेकर शुरू किया कारखाना,महिलाएं बनीं आत्मनिर्भर

Last Updated:April 12, 2025, 16:06 ISTकौशाम्बी की रंजना साहू ने 2021 में समूह से लोन लेकर कारखाना शुरू किया, जिसमें गेहूं, बाजरा, बेसन और तेल का उत्पादन होता है. इससे वे आत्मनिर्भर बनीं और परिवार का पालन-पोषण कर रही हैं.X

women empowermentहाइलाइट्सरंजना साहू ने 2021 में समूह से लोन लेकर कारखाना शुरू किया.कारखाने में गेहूं, बाजरा, बेसन और तेल का उत्पादन होता है.रंजना साहू अपने परिवार का पालन-पोषण और बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठा रही हैं.कौशाम्बी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले की महिलाएं आत्मनिर्भर बनने में लगी हुई हैं. वे न सिर्फ खुद को आत्मनिर्भर बना रही हैं बल्कि अन्य महिलाओं को भी प्रेरित कर रही हैं. हब्बूनगर की रहने वाली रंजना साहू अपने पति के साथ मिलकर काम कर रही हैं. रंजना एक गरीब परिवार से हैं और 2021 में एक समूह से जुड़कर काम शुरू किया. घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वे अपने पति के साथ कारखाने में काम करती हैं. रंजना सुबह घर का काम करती हैं और फिर 10 बजे से शाम 4 बजे तक कारखाने में काम करती हैं. कारखाने में गेहूं पीसने, तेल निकालने, और बेसन व बाजरे का आटा बनाने का काम होता है. इन कामों से वे अपने परिवार का पालन-पोषण करती हैं और बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाती हैं.

एक कारखाना शुरू कियारंजना साहू ने बताया कि 2021 में हमने पहले समूह से जुड़कर कुछ पैसा लिया और फिर एक कारखाना शुरू किया. इस कारखाने में बाजरे का आटा, गेहूं का आटा, बेसन और सरसों की पेराई की जाती है. पहले अगर हमें ₹100 भी खर्च करना पड़ता था तो हमें 10 बार सोचना पड़ता था. लेकिन समूह से जुड़ने और अपना कारखाना शुरू करने के बाद हमारी अच्छी आमदनी हो रही है और खर्च करने में भी कोई दिक्कत नहीं होती. सबसे बड़ी बात यह है कि समूह से जुड़ने के बाद कम ब्याज पर लोन मिल जाता है. हमने भी समूह से लोन लेकर यह कारखाना डाला है. हम पिछले 4 सालों से यह कारखाना चला रहे हैं और इससे हमें अच्छी आमदनी हो रही है, जिससे हम अपने परिवार और बच्चों का पालन-पोषण कर पा रहे हैं.
Location :Kaushambi,Uttar PradeshFirst Published :April 12, 2025, 16:06 ISThomeuttar-pradeshयूपी की इस महिला ने समूह से लोन लेकर शुरू किया कारखाना,महिलाएं बनीं आत्मनिर्भर

Source link