Woman kills 4 year old son after minor dispute with jethani in kushinagar

admin

Woman kills 4 year old son after minor dispute with jethani in kushinagar



हाइलाइट्सजेठानी से हुए मामूली विवाद के बाद एक मां हैवान बन गईमां ने अपने चार साल के बेटे की चाकू से गोदकर हत्या कर दीकुशीनगर. यूपी के कुशीनगर जनपद के अहिरौली बाजार थाने के सेंदुरिया विशुनपुर गांव में जेठानी से हुए मामूली विवाद के बाद एक मां हैवान बन गई. मां ने अपने चार साल के बेटे की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. अपने कलेजे के टुकड़े की हत्या करने के बाद महिला ने गले और हाथ की नस काटकर ख़ुदकुशी करने का प्रयास किया. चीख पुकार सुनकर घर वाले कमरे में पहुंचे तो महिला फर्श पर बेहोशी की हालत में पड़ी थी और उसके बेटे का खून से सना हुआ शव पास में पड़ा हुआ था. इसके बाद परिजनों ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. एक मां की करतूत पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

अहिरौली बाजार थाने के सेंदुरिया विशुनपुर गांव के रहने वाले अजीत यादव दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं. गांव में उनकी पत्नी आरती अपने चार साल के बेटे केशव के साथ रहती हैं. अजीत के बड़े भाई रामशीष भी बाहर रहकर काम करते हैं. रामाशीष की पत्नी रूबी घर पर खेतीबाड़ी देखती है. गुरुवार को चाय बनाने की मामूली बात को लेकर आरती का अपनी जेठानी रूबी से कहासुनी हुई. दोनों में विवाद इतना बाढ़ गया की आरती ने ने कमरे का दरवाजा बंद कर गुस्से में पहले अपने बेटे को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया. फिर उसने अपनी गर्दन और हाथ की नस काटकर ख़ुदकुशी करने का प्रयास किया. चीख पुकार सुनकर पहुंचे घरवालों ने किसी तरह से दरवाजा खोलकर आरती और उसके बेटे को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने 4 वर्षीय मासूम केशव को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस जांच में जुटीवारदात की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मसूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद पहुंचे एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि पारिवारिक कलह के कारण घटना हुई है. पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पूरे घटनाक्रम की गहनता से छानबीन की जा  रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Kushinagar news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : March 03, 2023, 07:05 IST



Source link