अनिरुद्ध शुक्ला/बाराबंकी. बाराबंकी जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कुछ लोग एक महिला का शव लेकर जिलाधिकारी के कार्यालय में पहुंच गए. उनका आरोप है कि ससुराल वालों ने उनकी बेटी की दहेज की खातिर हत्या कर दी है. उसके बाद इस हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए उन लोगों ने शव को फांसी के फंदे से लटका दिया.
पूरा मामला बाराबंकी जिले में जैदपुर थाना क्षेत्र के मचौची गांव की निवासी प्रीति नाम की महिला से जुड़ा है. वह पेशे से सरकारी शिक्षिका थी और उसका विवाह बीती 2 दिसंबर 2022 को लखनऊ के अलीगंज मोहल्ले से हुआ था. उसका पति अभिनव सिंह केनरा बैंक में मैनेजर पद पर कार्यरत है. जबकि वह बाराबंकी जिले में निंदूरा ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय परवरभारी में तैनात थी.
मृतका प्रीति के भाई जितेंद्र वर्मा का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसकी बहन फोन पर अपने पति, सास और देवर की शिकायत किया करती थी. यह सब उसे दहेज के लिए मारते-पीटते और प्रताड़ित करते हैं, जिसके चलते परेशान रहती है. इसके बाद मंगलवार सुबह अचानक बहन के पति अभिनव ने प्रीति के फांसी लगाने की सूचना दी.
जानकारी मिलने के बाद जब तक वह लोग वहां पहुंचते-पहुंचते तब उसके शव का पीएम भी हो चुका था. वहीं मृतका की बहन ने आरोप लगाया कि उसकी बहन का पैर जमीन से छू रहा था, ऐसे में फांसी लगाने की बात बिल्कुल गलत है. उसे इन लोगों ने मार कर लटकाया है. बहन का आरोप है कि सभी इस हत्या को आत्महत्या साबित करने पर लगे हैं. लखनऊ की पुलिस भी उनकी सुनवाई नहीं कर रही. ऐसे में वह अपनी बहन का दोबारा पीएम करवाने के साथ ही उसके केस को लखनऊ से बाराबंकी ट्रांसफर करवाना चाहते हैं. जिससे वह इसकी पैरवी अच्छे से कर सकें.
वहीं इसकी जानकारी मिलते ही आनन-फानन में बाराबंकी जिले के पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देकर मृतका के परिजनों को समझा बुझाकर शांत करवाया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Barabanki News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : February 28, 2023, 19:30 IST
Source link