Within a few days such a relationship was established that the students of the north east wept bitterly on separation

admin

Within a few days such a relationship was established that the students of the north east wept bitterly on separation



रिपोर्ट – हरिकांत शर्मा

आगरा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा के प्रतिनिधियों ने जब आगरा से विदाई ली तो उस पल को देखकर हर कोई स्तब्ध रह गया. हर किसी की जुबां पर बस एक ही बात थी कि तीन दिन के संबंधों में जीवन भर की मधुरता कैसे बन गई? कोई गले मिल रहा था तो कोई एक दूसरे के आशु पोंछ रहा था. कोई तीन दिन की साथ की यादों को जीवन भर संजोने का वादा कर था तो कोई कह रहा था कि अब हम जल्द ही आपके यहां आएंगे.

इस यात्रा के प्रतिनिधि छात्र छात्र पूर्वोत्तर के भले ही थे लेकिन आगरा अब उनके लिए किसी अपने घर से कम नहीं था. तीन दिन, जिस तरह उन्होंने परिवारों के साथ घुल मिल कर बिताए, उससे लग रहा था कि मानो ये इनका जीवन भर का संबंध हो.एबीवीपी(ABVP) की सील(SILE) यात्रा के प्रतिनिधि शनिवार को ट्रैन द्वारा आगरा से पूर्वोत्तर के लिए रवाना हुए. ये यात्री भले ही थे लेकिन विदाई के समय ऐसा लग रहा था जैसे ये अपने परिवारों को छोड़कर कहीं दूर जा रहे हैं. एक बार को तो सील डेलीगेट्स के विदाई के इस विहंगम दृश्य को देखकर रेलवे स्टेशन पर मौजूद अन्य यात्री भी भावुक हो गए थे.

आपके शहर से (आगरा)

उत्तर प्रदेश

Agra News: नॉर्थ ईस्ट के स्टूडेंट्स जानेंगे ब्रज की संस्कृति, ABVP चला रहा है राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा!

वैलेंटाइन डे स्पेशल: ऑस्ट्रेलिया का लड़का और पुणे की लड़की, 17 साल बाद ताजमहल के सामने किया प्रपोज

खुशखबरी! फरवरी में इन तीन दिनों तक ताजमहल में रहेगी फ्री एंट्री, शाहजहां और मुमताज की असली कब्रों का भी होगा दीदार

Agra News : G-20 डेलिगेशन जाते ही लोगों ने मचाई आफत, ‘आई लव सेल्फी’ पॉइंट पर तोड़-फोड़, अव्यवस्था

Agra News: शाहजहां का उर्स शुरू, 3 दिनों तक ताज महल में प्रवेश रहेगा नि:शुल्क

WPL 2023: आगरा की 2 ‘बेटियों’ का वीमेंस प्रीमियर लीग में सेलेक्शन, परिवार में जश्न का माहौल

UP Board Exam 2023: परीक्षा केंद्र पर पहुंची दुल्हन, बारात ने किया इंतजार, दूल्हे को देख चौंके लोग

महिला ने जिद करके लिया स्मार्टफोन, फिर रात भर लड़कों से करती थी चैट, शादी के 15 साल बाद पति और दो बच्चों को छोड़ हुई फरार

Agra News: आगरा किले में गूंजेगी छत्रपति शिवाजी महाराज की शौर्य गाथा, एकनाथ शिंदे के साथ CM योगी करेंगे शिरकत

जानलेवा शर्त! 10 मिनट में 3 क्वार्टर शराब पी कर दिखा… चैलेंज पूरा करने के चक्कर में चली गई जान

Maha Shivratri: ताजमहल में पूजा करने पर अड़े हिंदूवादी सगंठन के लोग, शाहजहां के उर्स को लेकर गुस्सा

उत्तर प्रदेश

कुछ ही दिनों में बन गया न भूलने वाला रिश्ता

नार्थ ईस्ट से आए छात्रों को आगरा के अलग-अलग परिवारों में 3 दिनों तक रोका गया .उन्होंने आगरा की संस्कृति, ब्रज की संस्कृति के बारे में समझा करीबी से जाना और संयुक्त परिवार में रहने का अनुभव भी लिया. जिन परिवारों में भारत एकात्मता यात्रा के प्रतिनिधियों ने तीन दिन बिताए, उन परिवारों के सभी सदस्य उन्हें स्टेशन पर छोड़ने आए थे.

हर किसी के हाथ में अपने परिवार के इस नए सदस्य को कुछ ना कुछ भेंट करने के लिए उपहार लगा था. अपने बच्चों से ज्यादा सील यात्रा के प्रतिनिधियों की चिंता करते हुए परिवारों को देखा गया. रास्ते में खाने पीने से लेकर, उपहार और अन्य सामग्री भी यात्रा प्रतिनिधियों को भेंट किए गए. आगरा के जिन परिवारों में प्रतिनिधि रुके थे उन्होंने बताया कि ये तीन दिन हमारे जीवन के लिए अनमोल पल बन गए हैं.पूर्वोत्तर के इन छात्रों से हमारा संबंध तीन दिन का नहीं बल्कि जीवन भर का बन गया है.

देश के अन्य राज्यों से सील टूट के माध्यम से जुड़ रहे पूर्वोत्तर के छात्र

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यानी कि एबीवीपी 1966 से एक प्रकल्प चला रहा है .जिसका नाम सील है. सील टूर के द्वारा हर साल पूर्वोत्तर के छात्र छात्राएं भारत के अन्य प्रदेशों में आते हैं .उनकी संस्कृति के बारे में जानते हैं. इतिहास को समझते हैं. पूर्वोत्तर के छात्रों का खान-पान पहनावा बोली- भाषा अलग होने की वजह से यह लोग अपने आपको भारत के अन्य राज्यों से भिन्न समझते हैं इसी दूरी को कम करने के लिए एबीवीपी यह प्रकल्प चलाता है इन छात्रों को परिवारों में कुछ दिनों के लिए रखा जाता है ताकि वह ब्रज की संस्कृति को करीब से समझ सकें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Agra news, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : February 19, 2023, 21:41 IST



Source link