Winter Vacation Updates : क्या कल से खुलेंगे स्कूल ? यूपी, बिहार, राजस्थान, दिल्ली समेत 8 राज्यों का अपडेट जानें

admin

Winter Vacation Updates : क्या कल से खुलेंगे स्कूल ? यूपी, बिहार, राजस्थान, दिल्ली समेत 8 राज्यों का अपडेट जानें



Winter Vacation Updates : पहाड़ी इलाकों में बफर्बारी के चलते मैदानी भाग में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है. मैदानी इलाकों में सर्द हवाओं ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है. कड़ाके की ठंड के कारण एक बार फिर से स्कूलों में छुटि्टयां बढ़ाई जा रही हैं. हरियाणा और पंजाब सरकार ने ठंड को देखते हुए शीतकालीन अवकाश बढ़ाने का फैसला किया है. जबकि बिहार में स्कूल 16 जनवरी यानी कल से ही खुलेंगे लेकिन टाइमिंग में बदलाव किया गया है. आइए जानते हैं राज्यवार स्कूल खुलने पर क्या हैं अपडेट.

ठंड के चलते दिल्ली में सभी स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया था. अब स्कूल कल 16 जनवरी से खुलेंगे. अभी छुट्‌टी बढ़ने को लेकर अपडेट नहीं है.

उत्तर प्रदेश

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के डीएम ने स्कूलों को 17 जनवरी तक बंद रखने का नया आदेश जारी कर दिया है. इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में 16 जनवरी को ही स्कूल खुलेंगे. छुट्‌टी बढ़ाए जाने को लेकर अभी कोई अपडेट नहीं है.

बिहार

बिहार के पटना जिले में स्कूल 16 जनवरी को ही खुलेंगे. लेकिन टाइमिंग बदली गई है. पटना जिले के स्कूलों में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक पढ़ाई होगी.

झारखंड

झारखंड में भी स्कूल 16 जनवरी को खुलेंगे. राज्य में शीतलहर के चलते केजी से 5वीं तक के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 14 जनवरी तक बढ़ाया गया था. यहां छठवीं से नौवीं तक के स्कूल 9 जनवरी को खुल गए थे.

उत्तराखंड

उत्तराखंड में भी स्कूल 16 जनवरी को खुलेंगे. यहां भी ठंड और कोहरे के कारण विंटर वेकेशन की डेट बढ़ाकर 15 जनवरी तक की गई थी.

हरियाणा

हरियाणा सरकार ने विंटर वेकेशन 21 जनवरी तक बढ़ा दी है. इस तरह राज्य में स्कूल अब 23 जनवरी को खुलेंगे. यह आदेश हरियाणा के स्कूल शिक्षा निदेशालय ने जारी किया है. हालांकि 10वीं और 12वीं की एक्ट्रा क्लासेज चलती रहेंगी.

राजस्थान

राजस्थान में भी स्कूल कल सोमवार 16 जनवरी को खुलेंगे. राजस्थान के स्कूलों में छुटि्टयां बढ़ाए जाने संबंधी कोई अपडेट अभी तक नहीं है.

पंजाब

शीतलहर के चलते चंडीगढ़ प्रशासन ने आठवीं तक के स्कूनों को 21 जनवरी तक बंद रखने का फैसला लिया है. जबकि नौवीं से 12वीं तक के स्कूल जारी रहेगें.

ये भी पढ़ें 

UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड 10वीं के छात्र इन मॉडल पेपर की लें मदद, बनेगा अच्छा रिजल्टManipur Board Class 12th Exams 2023: बोर्ड परीक्षा के लिए डेटशीट जारी, 23 फरवरी से होंगे एग्जाम

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Education news, Holiday, School closed, School reopening, WinterFIRST PUBLISHED : January 15, 2023, 20:22 IST



Source link