Winter Vacation in UP: उत्तर प्रदेश के इन जिलों में बढ़ गई सर्दी की छुट्टी, अब इस डेट तक बंद रहेंगे स्कूल

admin

Winter Vacation in UP: उत्तर प्रदेश के इन जिलों में बढ़ गई सर्दी की छुट्टी, अब इस डेट तक बंद रहेंगे स्कूल

नई दिल्ली (Winter Vacation in UP). उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड के चलते कई जिलों में स्कूलों को अगले हफ्ते भी बंद रखने का आदेश दिया गया है. आगरा, गोरखपुर, लखनऊ, मथुरा समेत कई जिलों के अधिकारियों ने बच्चों की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में विंटर वेकेशन बढ़ाने का नोटिस जारी किया है (UP Schools Closed). इन दिनों उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में सर्दी और कोहरे की डबल मार देखी जा रही है.

आगरा के डीएम ने क्लास 1 से 8वीं तक के सभी स्कूलों को 14 जनवरी 2025 तक बंद रखने का आदेश दिया है (School Holidays). मथुरा के सभी स्कूल भी 14 जनवरी तक बंद रहेंगे. वहीं, गोरखपुर में स्कूलों को फिलहाल 6 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है. यूपी की राजधानी लखनऊ स्कूल 11 जनवरी तक बंद रहेंगे. जिलाधिकारियों के ये आदेश सीबीएसई, आईसीएसई व अन्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त हिंदी और अंग्रेजी मीडियम के सभी स्कूलों पर लागू किया जाएगा.

UP School Holidays: लखनऊ में चलेगी ऑनलाइन क्लासलखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार ने स्कूलों के लिए जरूरी आदेश जारी किया है. जिन स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक की छुट्टियां नहीं हुई हैं, वहां 11 जनवरी तक ऑनलाइन क्लास करने का निर्देश है. अगर किसी वजह से ऑनलाइन क्लास नहीं हो सकती है तो क्लासेस सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होनी चाहिए. इन स्कूलों में ठंड से बचाव करने की सभी व्यवस्थाएं स्कूल प्रबंधन को खुद करनी होंगी. इसके साथ ही स्टूडेंट्स की प्रैक्टिकल परीक्षाएं भी क्लास के अंदर आयोजित करनी होंगी.

यह भी पढ़ें- इस बोर्ड ने जारी कर दिया 2025 का पूरा Exam कैलेंडर, अभी से नोट करें डेट्स

Winter Vacation in UP Schools: ज्यादातर जिलों में बढ़ेगी छुट्टीउत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में इन दिनों कोल्ड वेव का अलर्ट है. कई जगहों पर तापमान 6 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया है. इसके साथ ही सुबह-शाम के घने कोहरे के बीच हर दिन एक्सीडेंट की खबरें भी सामने आ रही हैं. इस स्थिति में स्कूलों को बंद रखना ही बेहतर है. सभी जिलाधिकारी अपने-अपने स्तर पर स्कूलों में छुट्टी का फैसला ले सकते हैं. मौसम का हाल ज्यादा बिगड़ने पर राज्य सरकार भी स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी कर सकती है.
Tags: School closed, UP cold wave, UP SchoolFIRST PUBLISHED : January 5, 2025, 08:48 IST

Source link