Winter Shopping In UP: सर्दियों में कपड़े खरीदने से पहले 2 बार सोचना पड़ता है. जैकेट हो या स्वेटर, हर कपड़े की कीमत ज्यादा होती है. लेकिन अगर आप सस्ते में कपड़े खरीदना चाहते हैं तो यूपी में एक जगह है. सुल्तानपुर शहर में खुर्शीद क्लब में शीतल महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है और इस महोत्सव में कई ऐसी दुकानें लगाई गई हैं जहां पर आपको सर्दी के कपड़े सस्ते और किफायती दामों में उपलब्ध हो जाएंगे. सर्दी के मौसम में महिलाएं सर्दी वाले कपड़े अधिक मात्रा में खरीद रही हैं.
सुल्तानपुर की एक ऐसी दुकान के बारे में जानें जहां सबसे आपको सबसे सस्ता कपड़ा मिल जाएंगे. लेकिन यह कुछ ही समय के लिए खोली गई है इसलिए आपको अगर सर्दी के कपड़े खरीदने हैं तो आप बिल्कुल भी देर ना करें.
सर्दियों में यहां से खरीदें कपड़े सुल्तानपुर जिला मुख्यालय पर इस समय खुर्शीद क्लब में शीतल महोत्सव का आयोजन चल रहा है. इस महोत्सव में लुधियाना कश्मीर सूरत आदि जगहों से दुकानदारों ने सर्दियों के लिए कपड़ों के बेहतरीन दुकान लगाई हुई है. जिस पर ग्राहक प्रतिदिन तगड़ी खरीदारी कर रहे हैं. इसका कारण यह है कि यहां कपड़े बहुत कम कीमत में उपलब्ध है.
कितनी है कपड़ों की कीमत शीतल महोत्सव में आए दुकानदार रंजीत सिंह ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि उनकी दुकान पर गर्म कपड़ों में जैकेट, स्वेटर और लेडीज कपड़े उपलब्ध हैं. इसमें 1050 में जैकेट, 750 रुपए में स्वेटर और ₹650 में लेडिस गर्म कपड़े मिल रहे हैं. इसके अलावा अन्य दुकानों पर भी ₹200 से 250 रुपये में आप सर्दियों के कपड़े ले सकते हैं.
इसे भी पढ़ें – ठंड के कपड़ों की टेंशन खत्म…यहां चल रही है 100 रुपये वाली सेल, जैकेट्स के डिजाइन भी हैं लेटेस्ट, सस्ते में हो जाएगी शॉपिंग
कहां लगा है ये महोत्सव अगर आप भी इतने कम दामों में सस्ते और बेहतरीन कपड़े सर्दी के मौसम के लिए खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए यह उपयुक्त समय है. क्योंकि यह शीतल महोत्सव अगले 20 जनवरी तक ही सुल्तानपुर में रहेगा. सुल्तानपुर शहर में तिकोनिया पार्क से दीवानी रोड पर खुर्शीद क्लब के अंतर्गत यह महोत्सव लगा हुआ है.
Tags: Local18, Sultanpur newsFIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 14:10 IST