सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्याः वैदिक ज्योतिष शास्त्र में ग्रहण लगने की घटना को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. वहीं वैज्ञानिक दृष्टि से ग्रहण को खगोलीय घटना माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक 15 दिनों के अंतराल पर सूर्य और चंद्र ग्रहण दोनों लग रहा है. यानी की चंद्र ग्रहण हमेशा पूर्णिमा तिथि के दिन लगता है,जबकि सूर्य ग्रहण अमावस्या तिथि को पड़ता है.
बीते 25 मार्च को साल 2024 का पहला चंद्र ग्रहण लगा था तो वहीं अब आगामी 8 अप्रैल को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने वाला है. लेकिन क्या आप जानते हैं की सूर्य ग्रहण की वजह से नवरात्रि पर भी इसका कुछ प्रभाव पड़ेगा. शास्त्रों में ग्रहण की घटना को शुभ नहीं माना जाता है.
कलश स्थापना पर प्रभावअयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं हिंदू पंचांग के मुताबिक 8 अप्रैल को साल का पहला सूर्य ग्रहण लग रहा है. यह ग्रहण रात्रि 9:12 से प्रारंभ होकर मध्य रात्रि 1:25 पर खत्म होगा. इसके अगले दिन 9 अप्रैल से चैत्र माह की प्रतिपदा तिथि की शुरुआत होगी. यानी कि इसी दिन नवरात्रि का शुभारंभ होगा और कलश की स्थापना की जाएगी और इसी दिन से हिंदू नव वर्ष की शुरुआत भी हो रही है. ऐसी स्थिति में कलश स्थापना पर सूर्य ग्रहण का कोई भी प्रभाव नहीं पड़ेगा.
चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल को शुरू होगापंचांग के मुताबिक चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 8 अप्रैल को रात्रि 11:55 से शुरू होगा. जिसका समापन 9 अप्रैल को रात्रि 9:30 पर होगा. उदय तिथि के मुताबिक चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल को शुरू होगा और 9 अप्रैल को सुबह कलश स्थापना भी किया जाएगा. जिसका शुभ मुहूर्त दोपहर 11:35 से लेकर 12:24 तक रहेगा.
.Tags: Local18, Surya GrahanFIRST PUBLISHED : April 6, 2024, 12:16 IST
Source link