IPL 2025 KKR Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तानी चेंज से आईपीएल के 17वें सीजन में अफरातफरी मच गई थी. पांच बार की चैंपियन टीम ने एक बड़ा फैसला लिया और लंबे समय से कप्तान रहे रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया. हार्दिक दो साल पहले ही टीम को छोड़कर गुजरात टाइटंस से जुड़े थे. उन्होंने वहां कप्तान के तौर पर एक खिताब जीता और अगले सीजन में टीम को फाइनल तक पहुंचाया. हार्दिक की वापसी से उनके और रोहित के बीच दरार की अटकलें बढ़ गईं. इन दोनों के बीच कथित तनाव के कारण मुंबई की टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही.
केकेआर ने सूर्या को दिया ऑफर?
आईपीएल के बाद भारत ने टी20 वर्ल्ड कप जीता. इस दौरान रोहित और हार्दिक साथ-साथ काफी खुश नजर आए. हालांकि, बाद में रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रोहित को कई फ्रेंचाइजी द्वारा अगले सीजन के लिए कप्तान बनने के लिए संपर्क किया गया है. लेकिन एमआई के लिए समस्या यहीं खत्म नहीं होती है. अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सूर्यकुमार यादव को कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने अपना कप्तान बनने के लिए संपर्क किया है. सूर्या को गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद टीम इंडिया का पूर्णकालिक टी20 कप्तान बनाया गया.
ये भी पढ़ें: जय शाह की जगह कौन होगा BCCI का नया सचिव? BJP के दिग्गज नेता के बेटे का नाम आया सामने
KKR और MI में ट्रेड डील की है संभावना?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सूर्यकुमार अपनी पुरानी टीम के साथ फिर से जुड़ सकते हैं, क्योंकि केकेआर ने उन्हें अनौपचारिक रूप से ऑफर दिया है. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि केकेआर सूर्यकुमार के लिए एमआई के साथ ट्रेड डील के लिए तैयार है. इसके तहत सूर्या मुंबई से कोलकाता आएंगे और श्रेयस अय्यर कोलकाता से मुंबई में जाएंगे. यह वास्तव में एक संभावना हो सकती है क्योंकि अगले साल नए सीजन से पहले एक मेगा ऑक्शन होने वाला है. इस बीच, सूर्यकुमार और अय्यर दोनों ही चल रहे बुची बाबू इन्विटेशनल टूर्नामेंट में मुंबई के लिए खेल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: ये तो हद है…पाकिस्तान की हार में निकला भारत कनेक्शन? पूर्व PAK कप्तान के बयान पर आएगी हंसी
अय्यर ने दिलाई केकेआर को ट्रॉफी
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर श्रेयस अय्यर को टीम से अलग किया जाता है तो क्या ये कोलकाता के फैंस स्वीकार कर पाएंगे? अय्यर की कप्तानी में ही खिताब जीतने का सूखा समाप्त हुआ है. कोलकाता नाइटराइडर्स ने 2014 के बाद आईपीएल जीता और तीसरी बार ट्रॉफी को कैबिनेट में डाला. अय्यर के पास आईपीएल में कप्तानी का लंबा अनुभव है. वह इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रह चुके हैं और उन्होंने टीम को एक बार फाइनल में भी पहुंचाया था. उसके बाद अय्यर को दिल्ली ने अपनी टीम से बाहर कर दिया और ऋषभ पंत को कप्तान बना दिया. अय्यर ने टीम से अलग होने का फैसला किया और ऑक्शन में हिस्सा लिया. वहां उन्हें कोलकाता ने खरीदा और फिर अपना कप्तान बनाया.
ये भी पढ़ें: 21 की उम्र में ही निकल गया पेट…नसीम शाह ने बना लिया ऐसा अपना हाल, लोगों ने उड़ाया मजाक
केकेआर करने वाली है बड़ी गलती
अब अगर केकेआर की टीम अय्यर को टीम से अलग करती है तो यह उसकी बड़ी गलती होगी. यह ठीक मुंबई इंडियंस, हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा की कहानी जैसा होगा. अय्यर को रोहित की तरह खिताब जीतने के बावजूद कप्तानी से हाथ धोना पड़ेगा. हार्दिक की तरह सूर्यकुमार यादव अपनी पुरानी टीम में लौटेंगे और कप्तान बन जाएंगे. अगर ऐसा होता है तो कहीं केकेआर के साथ मुंबई इंडियंस वाली हालत न हो जाए.
हार्दिक की हो गई थी हूटिंग
हार्दिक को कप्तान बनाने के बाद से मुंबई इंडियंस की टीम अब तक स्थिर नहीं हो पाई है. सीजन में प्रदर्शन शर्मनाक हुआ. हार्दिक कप्तानी में कन्फ्यूज नजर आए. इसके अलावा उन्हें फैंस की हूटिंग का भी शिकार होना पड़ा. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उनकी हूटिंग हुई. यहां तक के मुंबई इंडियंस के होमग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में भी फैंस ने उन्हें नहीं छोड़ा. इसका असर हार्दिक के खेल पर पड़ा और मुंबई की ड्रेसिंग रूम में विश्वास की कमी नजर आई. अब अगर कोलकाता भी यही गलती करती है तो एक बनी बनाई टीम में सबकुछ बिगड़ सकता है. आईपीएल रिटेंशन को लेकर इस हफ्ते के अंत तक नियम सामने आ सकते हैं. उसके बाद पर्दे के पीछे असली खेल शुरू होगा. अब आने वाले दिनों में टीमों में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं.