will smiths wife got bald due to alopecia know baldness reasons hair loss causes samp | इस सुपरस्टार की पत्नी के उड़ गए सारे बाल! आपके गंजेपन के पीछे भी हो सकती है ये वजह

admin

Share



Causes of Baldness: गंजापन किसी के लिए भी बुरा सपना हो सकता है. लेकिन, महिलाओं में पुरुषों के मुकाबले यह समस्या कम देखने को मिलती है. मगर, हॉलीवुड सुपरस्टार विल स्मिथ की पत्नी एक्ट्रेस जाडा पिंकेट स्मिथ के बाल पूरी तरह उड़ गए हैं. जिसके पीछे एलोपेसिया नाम की बीमारी है. यह बीमारी आम लोगों के गंजे होने के पीछे भी हो सकती है. आइए इस बीमारी के बारे में जानते हैं.
Alopecia Areata: एलोपेसिया एरीटा क्या है?एलोपेसिया एरीटा में आपके बाल उड़ने लगते हैं. जो कि ऑटोइम्यून डिसऑर्डर के कारण होता है. इस बीमारी में बालों की जड़ें बिल्कुल खत्म होने लगती हैं और सिर की त्वचा एकदम साफ हो जाती है. अधिकतर मामलों में सिर या दाढ़ी में गोलाकार में बाल उड़ने लगते हैं. यह हेयर लॉस सिर व शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Skin Care: कम उम्र में नहीं होना चाहते हैं बूढ़े, तो इन फूड्स को जरूर खाएं, चेहरे पर आएगी चमक
Alopecia Home Remedies: एलोपेसिया एरीटा के घरेलू उपायमेडिकल जगत में एलोपेसिया का कोई इलाज मौजूद नहीं है. हालांकि, कुछ तरीकों की मदद से बाल झड़ने को धीमा करने की कोशिश की जाती है. लेकिन, कुछ घरेलू उपायों को अपनाने में कोई परेशानी नहीं है. क्योंकि, बेशक इनके प्रभाव के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है, लेकिन इनसे किसी तरह का साइड इफेक्ट होने का खतरा भी ना के बराबर होता है.
प्याज या लहसुन का रस
बादाम का तेल
रोजमेरी ऑयल
शहद
नारियल का दूध
ठंडी ग्रीन टी
एक्यूपंक्चर
एरोमा थेरेपी, आदि
ये भी पढ़ें: ये Indian Actors एक ही तरीके से हुए गंजे, इस एक्टर के तो भरी जवानी में चले गए थे सारे बाल
Hair Care Tips: बालों के लिए कुछ असरदार टिप्स
बालों को साफ रखने के लिए नियमित रूप से हेयर वॉश करें.
बाल धोने के लिए केमिकल-फ्री शैंपू का इस्तेमाल करें.
बालों में कंडीशनर का सही इस्तेमाल करें.
बालों को नैचुरली सूखने दें.
बालों में शैंपू करने से 10-15 मिनट पहले तेल की मालिश करें.
मोटे कंघे से बालों में कंघी करें.
6-8 हफ्तों में बालों को ट्रिम जरूर करें. इससे नैचुरली ग्रोथ बढ़ती है.
पर्याप्त पानी और हेल्दी डाइट लें.
प्रदूषण से बचाने के लिए टोपी या स्कार्फ पहनें.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link