Will Rohit Sharma Virat Kohli retire after Melbourne Test 2024 was embarrassing in Tests check records | रोहित शर्मा और विराट कोहली लेंगे संन्यास? टेस्ट में शर्मनाक रहा 2024, रिकॉर्ड देख पीट लेंगे सिर

admin

Will Rohit Sharma Virat Kohli retire after Melbourne Test 2024 was embarrassing in Tests check records | रोहित शर्मा और विराट कोहली लेंगे संन्यास? टेस्ट में शर्मनाक रहा 2024, रिकॉर्ड देख पीट लेंगे सिर



Rohit Sharma Virat Kohli: भारत के दो दिग्गजों रोहित शर्मा और विराट कोहली का फॉर्म ठीक होने का नाम नहीं ले रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट की दोनों पारियों में रोहित और विराट फेल हो गए. यह 2024 में भारत का आखिरी टेस्ट मैच है. अब टीम इंडिया अपना अगला मुकाबला 3 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही सिडनी में खेलेगी. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में रोहित पहली पारी में 3 तो दूसरी पारी में 9 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, विराट कोहली ने पहली पारी 36 रन बनाए थे. वह दूसरी पारी में 5 रन ही बना सके.
आ गई संन्यास लेने की बारी?
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में भारतीय टीम को जीत के लिए 340 रनों का टारगेट मिला. मैच के पांचवें दिन दोनों बल्लेबाज सिंगल डिजिट में आउट हो गए. इसके बाद पूर्व भारतीय मुख्य कोच रवि शास्त्री से साथी कमेंटेटर मार्क निकोलस ने पूछा कि क्या उनके लिए रिटायर होने का समय आ गया है?  शास्त्री ने कहा कि रोहित पर फैसला मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बाद लिया जाएगा, जबकि कोहली अगले कुछ सालों तक खेल सकते हैं.
15 पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक
रोहित को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने आउट किया. वह फ्लिक शॉट खेलने गए और गेंद गली फील्डर मिचेल मार्श के पास चली गई. टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के तौर पर कमिंस ने उन्हें छठी बार आउट किया. रोहित ने 40 गेंदों पर नौ रन बनाए. रोहित के खराब फॉर्म का अंदाजा इसी लगाया जा सकता है कि पिछली 15 पारियों में उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है. इस दौरान उनका स्कोर 6, 5, 23, 8, 2, 52, 0, 8, 18, 11, 3, 6, 10, 3 और 9 रहा है. इस साल उनका प्रदर्शन शर्मनाक रहा है. उन्होंने 14 टेस्ट की 26 पारियों में 619 रन बनाए हैं. हिटमैन का अर्धशतक 24.76 का रहा है.
 
Pat Cummins has had Rohit Sharma’s number this BGT  pic.twitter.com/JHoPLTdtNx
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 30, 2024
 
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में टूट गया सहवाग का ‘स्पेशल’ रिकॉर्ड, यह शतकवीर बना अब नया सिक्सर किंग
स्टार्क का शिकार बने विराट
मेलबर्न में दूसरी पारी में विराट ने 29 गेंदों का सामना किया और 5 रन बनाए. वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और खतरनाक गेंदों से कोई छेड़छाड़ नहीं कर रहे थे. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए मिचेल स्टार्क को बुलाया. स्टार्क ने पहली ही बॉल ऑफ स्टंप के बाहर डाली और कोहली उस पर शॉट खेलने से खुद को नहीं रोक पाए. गेंद उनके बल्ले से लगकर स्लिप में उस्मान ख्वाजा के पास चली गई.
 
Virat Kohli’s dismissals in the Border-Gavaskar Trophy
via @7Cricket | #AUSvIND pic.twitter.com/hrFjDSCddC
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 30, 2024
 
6 बार एक ही गलती
विराट कोहली ने 4 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में 172 रन बनाए है. इसमें पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में 100 रन की नाबाद पारी भी शामिल है. इसका मतलब कि वह बाकी 7 पारियों में सिर्फ 72 रन ही बना पाए हैं. कोहली 7 बार आउट हुए हैं और दुर्भाग्य से 6 बार एक ही गलती करके उन्होंने अपना विकेट दिया है. वह ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों पर खुद को रोक नहीं पाते हैं और अपना विकेट बार-बार देते हैं.
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में फिर फुस्स, पैट कमिंस ने किया शिकार, शर्मनाक लिस्ट में दर्ज हो गया नाम
2024 में दोनों का टेस्ट मैचों में रिकॉर्ड
रोहित शर्मापारी: 26रन: 619औसत: 24.76शतक/अर्धशतक: 2/2
विराट कोहलीपारी: 19रन: 417औसत: 24.52शतक/अर्धशतक: 1/1.




Source link