India vs Australia Sydney Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में टीम इंडिया की हार के बाद भारतीय क्रिकेट में उथल-पुथल मचा हुआ है. कई खिलाड़ी आलोचकों के निशाने पर हैं. इनमें कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली प्रमुख हैं. दोनों को संन्यास लेने की सलाह दी जा रही है. रोहित के बारे में तो यहां तक कहा जा रहा था कि वह मेलबर्न के बाद संन्यास का ऐलान कर देंगे, लेकिन ऐसा नहीं है. अब इसे लेकर नया अपडेट सामने आया है, जिसने फैंस को हैरान कर दिया है.
सिडनी टेस्ट के बाद लेंगे संन्यास लेंगे रोहित?
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद अपने संन्यास की घोषणा कर देंगे. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी और चयनकर्ता पहले ही इस फैसले के बारे में बात कर चुके हैं और इस बात की बहुत कम संभावना है कि रोहित अपना मन बदलेंगे. हालांकि, घोषणा का सही समय निर्धारित नहीं है, लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि यह सिडनी में होने वाले अंतिम टेस्ट मैच के बाद होगा.
हार के बाद परेशान कप्तान
हालांकि, अगर भारत किसी तरह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए क्वालीफाई करता है, तो रोहित चयनकर्ताओं को उन्हें टीम में बने रहने की अनुमति देने के लिए मनाने की कोशिश कर सकते हैं. रोहित शर्मा चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से मिली करारी हार के बाद परेशान होने की बात स्वीकार करते हुए टूट गए. उन्होंने कहा कि टीम की सामूहिक समस्याओं के अलावा उन्हें व्यक्तिगत स्तर पर भी कुछ चीजों को सुलझाने की जरूरत है. रोहित का पूरा ध्यान अपनी फॉर्म पर है.
ये भी पढ़ें: ‘1.5 अरब भारतीयों का अपमान…’, ट्रैविस हेड की हरकत पर नवजोत सिंह सिद्धू को आया गुस्सा, कर दी सजा की मांग
रोहित के सामने कई सवाल
तीन टेस्ट मैचों की छह पारियों में 31 रन बनाने वाले भारतीय कप्तान का स्कोर जसप्रीत बुमराह के 30 विकेटों से सिर्फ एक ज्यादा है. टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की मांग चरम पर पहुंच गई है और सिडनी में वह अपना अंतिम टेस्ट मैच खेल सकते हैं. हालांकि, वह बिना संघर्ष किए अलविदा कहने के मूड में नहीं हैं. एक बल्लेबाज और एक कप्तान के तौर पर वे कहां खड़े हैं? उनकी मानसिकता क्या है? सवाल तो कई हैं, लेकिन जवाब इतने आसान नहीं हैं.
रोहित ने मैच के बाद क्या कहा?
रोहित ने मैच के बाद कहा, ”मैं आज जहां खड़ा हूं, वहीं खड़ा हूं. अतीत में जो हुआ, उसके बारे में सोचने की कोई जरूरत नहीं है. जाहिर है कि कुछ नतीजे हमारे पक्ष में नहीं गए. एक कप्तान के तौर पर यह निराशाजनक है. आप जानते हैं कि मैं जो करने की कोशिश कर रहा हूं, उसमें से बहुत सी चीजें उस जगह पर नहीं आ रही हैं, जहां मैं जाना चाहता हूं. लेकिन मानसिक रूप से यह निस्संदेह परेशान करने वाला है. अगर आप यहां आए हैं और सफलतापूर्वक वही करने की कोशिश की है, जो आपको करना चाहिए और अगर वे चीजें सही जगह पर नहीं आती हैं, तो यह एक बड़ी निराशा है.”
ये भी पढ़ें: Video: नहीं सुधर रहा ऑस्ट्रेलिया का ‘बदतमीज’ क्रिकेटर, लाइव मैच में विराट कोहली का उड़ाया मजाक
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बचाने पर नजर
रोहित ने साफ कह दिया है कि वह सिडनी टेस्ट में खेलेंगे और उनका ध्यान सीरीज को बराबरी पर खत्म करने पर है. टीम इंडिया 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे है. 3 जनवरी से सिडनी में आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. अगर भारत यह मैच जीत जाता है तो वह सीरीज को 2-2 की बराबरी पर समाप्त करेगा. इसके अलावा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी उसके पास ही रहेगी. भारत 2014 के बाद से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया से नहीं हारा है.