KL Rahul on his Batting Position in Pink Ball Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से एडिलेड में पिंक बॉल डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया ने पर्थ में हुआ पहला मैच 295 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. रोहित शर्मा (पहला मैच नहीं खेले थे) के टीम से जुड़ने के बाद टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर कैसा रहेगा, इस पर सभी की नजरें टिकी हैं. क्या केएल राहुल (पहले मैच में ओपन किया था) ओपनिंग करेंगे या रोहित शर्मा ही सलामी बल्लेबाज बनकर उतरेंगे? यह जानने को लेकर हर कोई उत्सुक है. इस पर केएल राहुल से बड़ा बयान दिया है.
किस नंबर पर बैटिंग करेंगे राहुल?
एडिलेड टेस्ट से पहले भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल से जब एडिलेड टेस्ट मैच में उनकी बल्लेबाजी की स्थिति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सस्पेंस के साथ हंसते हुए बड़ा ही मजेदार जवाब दिया. राहुल ने प्रेस को बताया कि उन्हें बताया दिया गया है कि वह किस नंबर पर बैटिंग करेंगे, लेकिन यह भी कहा गया है कि इसका खुलासा आज नहीं कर सकता. राहुल ने आगे कहा कि यह जानने के लिए आपको मैच के पहले दिन या कप्तान की प्रेस कॉन्फ्रेंस का इंतजार करना पड़ सकता है.
क्या बोले राहुल?
केएल राहल ने कहा, ‘मैं सिर्फ प्लेइंग इलेवन में रहना चाहता हूं. वहां जाकर बल्लेबाजी करना चाहता हूं और टीम के लिए खेलना चाहता हूं. मैं बस वहां जाता हूं और देखता हूं कि किसी ख़ास परिस्थिति में रन बनाने के लिए मुझे क्या करना होगा. सौभाग्य से मैंने अलग-अलग पोजीशन में बल्लेबाजी की है. शुरुआत में जब मुझे अलग-अलग पोजीशन में बल्लेबाजी करने के लिए कहा गया, तो यह मानसिक रूप से थोड़ी चुनौती थी. उन पहली 20-25 गेंदों को कैसे खेलना है? मैं कितनी जल्दी आक्रमण कर सकता हूं? ये चीजें पहले एक समस्या थीं, लेकिन अलग-अलग फॉर्मेट में खेलने के अनुभव के साथ यह आसान हो गया है.’
इस नंबर पर नजर आ सकते हैं KL बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की टीम में रोहित शर्मा और शुभमन गिल की वापसी की उम्मीद है. रोहित पहले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे, जबकि गिल चोटिल थे, जो अब पूरी तरह फिट हैं. अगर दोनों बल्लेबाज वापस लौटते हैं, तो केएल राहुल को नंबर 5 पर उतरना पड़ सकता है और ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन से बाहर करना पड़ सकता है. बता दें कि केएल राहुल ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए कुल 5 पोजीशन पर बल्लेबाजी की है. ओपनिंग स्लॉट के अलावा राहुल ने नंबर 3, नंबर 4 और नंबर 6 पर भी बल्लेबाजी की है.