will Rohit Sharma play in Ranji Trophy After failing in Australia This surprised move before Champions Trophy | ऑस्ट्रेलिया में फेल होने के बाद अब रणजी ट्रॉफी में उतरेंगे रोहित शर्मा? चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इस कदम ने चौंकाया

admin

will Rohit Sharma play in Ranji Trophy After failing in Australia This surprised move before Champions Trophy | ऑस्ट्रेलिया में फेल होने के बाद अब रणजी ट्रॉफी में उतरेंगे रोहित शर्मा? चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इस कदम ने चौंकाया



Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला पिछले कुछ समय से रुठा हुआ है. वह रन बनाने के लिए तरस रहे हैं. बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान वह कुछ खास नहीं कर सके. इस दौरान उन्होंने 8 मैच खेले और 15 पारियों में सिर्फ एक ही अर्धशतक लगा पाए. अपने खराब फॉर्म से परेशान हिटमैन ने एक चौंकाने वाला फैसला किया है. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उनके इस निर्णय ने सबको हैरान कर दिया है.
मुंबई टीम के साथ करेंगे अभ्यास
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शर्मा मुंबई की रणजी ट्रॉफी टीम के साथ मंगलवार (14 जनवरी) से प्रैक्टिस करेंगे. लगातार फेल होने के बाद उन्होंने सबको चौंकाते हुए ट्रेनिंग शुरू कर दी है. रोहित ने मुंबई टीम मैनेजमेंट को सूचित किया है कि वह रणजी ट्रॉफी के अभ्यास सत्र में शामिल होंगे जो मंगलवार सुबह वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. रोहित लंबे समय से रणजी ट्रॉफी में नहीं खेले हैं. अब वह जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुंबई के अगले रणजी मैच में खेलेंगे या नहीं, इस पर अभी कुछ साफ नहीं है.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: गावस्कर और पठान ने चुनी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम, 4 दिग्गजों को कर दिया बाहर
रोहित शर्मा ने शुरू की ट्रेनिंग
रिपोर्ट में यह कहा गया है कि रोहित शर्मा ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए एमसीए-बीकेसी मैदान पर अपनी ट्रेनिंग फिर से शुरू कर दी है. मुंबई की टीम अपने अगले रणजी ट्रॉफी लीग राउंड के लिए सेंटर-विकेट अभ्यास सत्र का उपयोग करेगी जो जम्मू और कश्मीर के खिलाफ मुंबई में खेला जाना है. एमसीए के एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि हिटमैन ने अभी तक अपनी उपलब्धता नहीं बताई है और अभी भी इस बात पर विचार कर रहे हैं कि रणजी ट्रॉफी लीग गेम खेलना है या नहीं.
2015 से रणजी में नहीं खेले रोहित
रोहित शर्मा ने मुंबई टीम के साथ पिछली बार 2015 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला था. उन्होंने भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे में लगातार खराब पारियां खेलीं. चार टेस्ट मैचों में 3,9, 10, 3, 6 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 10.93 रहा और फिर उन्होंने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट के लिए कप्तानी छोड़ने का फैसला किया. जसप्रीत बुमराह ने उनकी जगह कप्तानी की. हालांकि, टीम इंडिया सीरीज नहीं जीत पाई.
ये भी पढ़ें: बेइज्जती से बचे केन विलियम्सन-डेविड वॉर्नर, IPL Auction में थे अनसोल्ड, अब PSL में मिल गया भाव
गंभीर ने दिया डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने पर जोर
गौतम गंभीर ने सिडनी टेस्ट के बाद सभी खिलाड़ियों के डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने पर जोर दिया था. उन्होंने कहा था, ”मैं हमेशा चाहूंगा कि हर कोई घरेलू क्रिकेट खेले. घरेलू क्रिकेट को इसी तरह से महत्व दिया जाना चाहिए. सिर्फ एक मैच ही नहीं, बल्कि अगर वे उपलब्ध हैं और लाल गेंद वाली क्रिकेट खेलने के लिए प्रतिबद्ध हैं, तो सभी को घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए. यह बहुत आसान है. अगर आप घरेलू क्रिकेट को महत्व नहीं देते हैं, तो आपको टेस्ट क्रिकेट में कभी भी मनचाहे खिलाड़ी नहीं मिलेंगे.”



Source link