चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आज कुछ अलग ही माहौल था. मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ रही थी, लेकिन दर्शकों की निगाहें सिर्फ एमएस धोनी पर टिकी थीं. हालांकि, आईपीएल से धोनी के रिटायरमेंट को लेकर अटकलें तब और तेज हो गईं जब एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसमें धोनी के माता-पिता और पत्नी साक्षी स्टेडियम में मौजूद दिखे. फैंस ने इसे धोनी के आखिरी मैच से जोड़ते हुए इमोशनल पोस्ट की बाढ़ ला दी.
दरअसल, आज आईपीएल 2025 का 17वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चेपॉक स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में जब महेंद्र सिंह धोनी के माता-पिता और पत्नी साक्षी धोनी स्टेडियम में मौजूद दिखे, तो फैंस को लगा मानो आज का दिन इतिहास रचने वाला है. शायद आखिरी बार थाला को खेलते देखने का! सोशल मीडिया पर यह तस्वीर जैसे ही वायरल हुई, धोनी के रिटायरमेंट की अटकलें आग की तरह फैल गईं.
Dhoni’s parents are here pic.twitter.com/ou90hU4oAS
— Kasi mama (@Kasi_mama_) April 5, 2025
थाला लेंगे रिटायरमेंट?इस खास मौके पर धोनी के परिवार का स्टेडियम में होना फैंस के बीच यह सवाल खड़ा कर गया – क्या ये ‘थाला’ का आखिरी मुकाबला है? क्या धोनी आईपीएल को अलविदा कहने वाले हैं? जैसे ही कमेंटेटर ने मैच के दौरान धोनी के माता-पिता की मौजूदगी की बात की, सोशल मीडिया पर हलचल मच गई. फैंस ने इस लम्हे को बेहद भावुक बताया और कई लोगों ने लिखा- “धोनी के माता-पिता चेपॉक में हैं, उम्मीद है धोनी फिर कहेंगे: रिटायरमेंट? Definitely Not!”
Dhoni’s parents are at chepauk.
Wish Dhoni says :Retirement – Definitely Not #MSDhoni #CSKvsDC
— Stargirl (@Stargirl117519) April 5, 2025
अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहींहालांकि अभी तक धोनी या फ्रेंचाइजी की ओर से रिटायरमेंट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन उनके परिवार की मैदान पर मौजूदगी और मैच के दौरान कैमरे में कैद होती इमोशनल झलकियों ने फैंस को अंदर तक झकझोर दिया है. सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं – “थाला, प्लीज मत जाओ!” अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या धोनी खुद इस पर कोई बयान देंगे या नहीं. लेकिन एक बात तो तय है कि क्रिकेट फैंस के लिए ये एक बेहद भावुक पल है और अगर ये वाकई धोनी का आखिरी सीजन है, तो इतिहास गवाह रहेगा कि ‘थाला’ जैसा कोई नहीं.
धोनी का आईपीएल इतिहासधोनी ने आईपीएल में अब तक 267 मैच खेले हैं, जिनमें 232 बार बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 5,289 रन बनाए हैं. उनका औसत 39.18 और स्ट्राइक रेट 137.70 रहा है. खास बात यह है कि सीएसके के लिए खेले गए 237 मैचों में धोनी ने 4,715 रन बनाए हैं, वो भी 40.30 की शानदार औसत और 139.46 की स्ट्राइक रेट से. यह आंकड़े दिखाते हैं कि धोनी न सिर्फ एक बेहतरीन कप्तान हैं, बल्कि वर्षों से टीम के लिए बेहद भरोसेमंद बल्लेबाज भी रहे हैं.
Source link