Will MS Dhoni take retirement after the IPL 2023 Team Management reveals the truth behind this IPL 2023 CSK | IPL 2023: धोनी के रिटायरमेंट पर आया अबतक का सबसे बड़ा अपडेट, मैनेजमेंट ने खुद किया खुलासा

admin

Share



MS Dhoni: क्रिकेट के दीवानों और खासकर महेंद्र सिंह धोनी के चाहने वालों के दिमाग में आईपीएल 2023 के शुरु होने के साथ ही यह सवाल है कि चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे धोनी इस साल के अंत में रिटायरमेंट ले लेंगे क्या. कई तो मान बैठे हैं कि धोनी का यह आखिरी सीजन होने वाला है. इस बीच टीम मैनेजमेंट ने उनके रिटायरमेंट को लेकर बड़ा अपडेट दे दिया है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
धोनी कब लेंगे रिटायरमेंट?
चेन्नई सुपर किंग्स के एक अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट से बातचीत करते हुए कहा कि एमएस ने हमें अभी तक अपने संन्यास के बारे में कुछ भी नहीं बताया है. हालांकि, हमें पता है कि वह एक न एक दिन इसका ऐलान जरूर करेंगे, लेकिन वह अपनी जिम्मेदारी को दूसरों से बेहतर समझते हैं. उन्होंने आगे कहा कि टीम को अपना अगला कप्तान भी चुनना है. फिलहाल हमारे पास ज्यादा विकल्प नहीं हैं. बेन स्टोक्स चोटों से जूझ रहे हैं, जडेजा के पास मौका था लेकिन वह जिम्मेदारी नहीं संभाल सके. उन्होंने आगे कहा कि जैसी स्थिति है, एमएस ने हमें आईपीएल 2023 के अंत में रिटायर होने के बारे में अभी कुछ नहीं बताया है. 
धोनी कर रहे कमाल बल्लेबाजी 
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए धोनी ने इस सीजन में बेहतरीन बल्लेबाजी की है. हालांकि, धोनी के बल्ले से अभी तक कोई बड़ी पारी देखने नहीं मिली है, लेकिन उन्होंने कुछ ही गेंदें खेलते हुए बेहतरीन शॉट्स लगाए हैं. पारी के आखिरी कुछ गेंदें खेलते हुए उन्होंने कई मैचों में जबरदस्त छक्के जड़ दिए हैं. धोनी ने अभी तक खेले 11 मैचों में 204.26 की घातक स्ट्राइक रेट से 96 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से से 10 छक्के और 3 चौके लगाए हैं.  
चेन्नई कर रही कमाल प्रदर्शन
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेल रही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने शानदार खेल दिखाया है. टीम प्लेऑफ में जाने के बेहद ही नजदीक है. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने खेले 12 मैचों में 7 जीत दर्ज कर ली हैं, जबकि 4 में हार का सामना करना पड़ा है और एक मैच बारिश के कारण धुल गया, जिसमें टीम को 1 अंक मिला. टीम 15 अंकों के साथ अंकतालिका में दूसरे पायदान पर है.
जरूर पढ़ें



Source link