Wilfred Rhodes World Record : इंटरनेशनल क्रिकेट में कई ऐसे रिकॉर्ड्स हैं, जिन्हें तोड़ पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. आज हम एक ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे अब तक महान से महान बल्लेबाज भी नहीं तोड़ सका है. तोड़ना तो दूर आस-पास भी नहीं पहुंच पाए हैं. हालांकि, यह इंटरनेशनल क्रिकेट का नहीं बल्कि, फर्स्ट क्लास क्रिकेट का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर विल्फ्रेड रोड्स के नाम यह वर्ल्ड रिकॉर्ड है, जिसे बने 94 साल हो गए हैं. आइए जानते हैं.
94 सालों से कायम ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
दरअसल, विल्फ्रेड रोड्स के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इस पूर्व इंग्लिश ऑलराउंडर ने 1898 से 1930 के बीच 1110 फर्स्ट क्लास मैच खेले. अब तक इस रिकॉर्ड को कोई तोड़ नहीं सका है. यहां तक कोई अन्य क्रिकेटर 1000 फर्स्ट क्लास मैच भी नहीं खेल पाया है. सचिन तेंदुलकर (310 फर्स्ट क्लास मैच) और डॉन ब्रैडमैन (234 फर्स्ट क्लास मैच) जैसे महान क्रिकेटर्स भी इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के नजदीक नहीं पहुंच पाए हैं.
4000 से ज्यादा विकेट भी नाम
विल्फ्रेड रोड्स ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 16.72 की औसत से 4204 विकेट चटकाए हैं. 4000 विकेटों का आंकड़ा पार करने वाले वह दुनिया के इकलौते क्रिकेटर भी हैं. सिर्फ गेंदबाजी ही नहीं, बल्कि बल्ले से भी उन्होंने गदर मचाया. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 30.81 के एवरेज से 39969 रन बनाए, जिसमें उनके 58 शतक शामिल हैं. 1973 में 95 साल की उम्र में इस दिग्गज का निधन हुआ. इस दिग्गज ने इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट भी खेला. विल्फ्रेड रोड्स ने सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट खेला और करियर में 30.19 की औसत 2325 रन बनाए. 127 विकेट भी टेस्ट में उनके नाम हैं.
सबसे ज्यादा फर्स्ट क्लास मैच खेलने वाले टॉप-5 क्रिकेटर
विल्फ्रेड रोड्स (Wilfred Rhodes) के बाद सबसे ज्यादा फर्स्ट क्लास मैच खेलने वाले क्रिकेट के नाम फ्रैंक वूली (Frank Woolley) है, जिन्होंने 1906 से 1938 के बीच 978 मैच खेले. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर डब्ल्यू जी ग्रेस (W.G. Grace) हैं. डब्ल्यू जी ग्रेस ने 1865 से 1908 के बीच 870 फर्स्ट क्लास मैच खेले. इस लिस्ट में चौथे नंबर पर जैक हॉब्स (Jack Hobbs) का नाम है. इस दिग्गज ने 1905 से 1934 के बीच 834 फर्स्ट क्लास मैच खेले. लिस्ट में 5वां नाम पैट्सी हेंड्रेन (Patsy Hendren) का है. हेंड्रेन ने 1891 से 1929 के बीच 833 फर्स्ट क्लास मैच खेले.