wild animals wreaked havoc in Kanpur forest department formed teams for investigation

admin

wild animals wreaked havoc in Kanpur forest department formed teams for investigation

कानपुर. जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेडियों के आतंक की तस्वीर सामने आई थी. उसके बाद वन विभाग की टीम भेड़ियों को लगातार पकड़ने में लगी हुई है. वहीं एक बार फिर से कानपुर महानगर में भी जंगली जानवर के कहर के मामला सामने आया है.

यहां जंगली जानवरों ने कई ग्रामीणों को अपना शिकार बनाया है और उनको बुरी तरीके से जख्मी किया है. जिसमें बच्चे और कई बुजुर्ग भी शामिल है. हालांकि जंगली जानवर का भी पता नहीं लगाया जा सका है, लेकिन ग्रामीणों में इन घटनाओं के बाद से दहशत का माहौल है.

ग्रामीण इलाके में लगातार घूम रहा है जंगली जानवर

कानपुर में जंगली जानवर अब तक एक 10 साल के बच्चे और तीन से चार ग्रामीणों को अपना शिकार बन चुका है. वहीं जंगली जानवर के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. लोगों का दावा है कि जंगली जानवर लगातार ग्रामीण इलाके में घूम रहा है. जब से ग्रामीण पर हमला किया है तब से लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं कौन सा जंगली जानवर है, इसका पता अभी नहीं चल पाया है. इसके लिए वन विभाग की टीम भी लगी हुई है.

शाम होते ही घरों में कैद हो जाते हैं ग्रामीण

ग्रामीण इलाके में आलम यह है कि शाम होते ही लोग घरों में कैद हो जा रहे हैं. लोगों के मन में दहशत है कि कहीं जंगली जानवर उनके ऊपर हमला ना कर दे. लोग शाम के बाद अपने खेतों की तरफ भी नहीं जा रहे हैं.  कोई लकड़बग्घा बता रहा है तो कोई सियार बता रहा है. आपको बता दें कि कानपुर के नरवाल थाना क्षेत्र और उसके आस-पास के ग्रामीण इलाकों में इस जंगली जानवर की दहशत है. 12 गांव में लोग जंगली जानवर के भय से सहमे हुए हैं. वहीं डीएफओ ने  लोकल 18 को बताया कि ग्रामीण इलाके में जंगली जानवरों के हमले की बात सामने आई है. इसके बाद वन विभाग की तीन टीमें बनाई गई है. तीनों टीम में जांच में जुटी हुई है और जंगली जानवर का पता लगाया जा रहा है.
Tags: Kanpur news, Local18, UP news, Wild animalsFIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 23:08 IST

Source link