Why Youth Death Due To Heart Attack on Rise Girl 23 Age Dies Dancing Wedding Stage Vidisha | नाचते-नाचते लड़की की मौत, कम उम्र में क्यों जा रही जान? दिल को बेवफा होने से कैसे बचाएं?

admin

Why Youth Death Due To Heart Attack on Rise Girl 23 Age Dies Dancing Wedding Stage Vidisha | नाचते-नाचते लड़की की मौत, कम उम्र में क्यों जा रही जान? दिल को बेवफा होने से कैसे बचाएं?



Heart Attack at Young Age: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में एक रिसॉर्ट में मैरिज फंक्शन के दौरान डांस कर रही 23 साल लड़की की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई. महिला की पहचान इंदौर की रहन वाली परिणीता जैन (Parinita Jain) के रूप में हुई है, जो अपनी चचेरी बहन की शादी में शामिल होने शादी समारोह में आई थी. सोशल मीडिया वायरल एक वीडियो में दिखाया गया है कि परिणीता हल्दी सेरेमनी के दौरान स्टेज पर डांस कर रही थी, जहां 200 से ज्यादा मेहमान मौजूद थे. 8 फरवरी की रात जब लड़की “शरारा..शरारा” गाने पर डांस कर रही थी तब वो अचानक स्टेज पर गिर पड़ी.
 
क्या पता मौत कभी भी आ सकती है।स्टेज पर डांस करते करते अचानक गिर पड़ी युवती और फिर हो गई मौत !! pic.twitter.com/RKeamSCGbQ
— Khinyaram Bhadoo (@Kram4barmer) February 9, 2025
कम उम्र में दिल क्यों दे रहा धोखाआपने अक्सर महसूस किया होगा कि आजकल कम उम्र में हार्ट अटैक या कार्डियक अरेस्ट से मौतों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जहां पहले इसे मिडिल एज और बुजुर्गों की बीमारी समझा जाता था, वहीं अब ये बच्चों तक की जान ले रहा है. आइए समझने की कोशिश करते हैं कि युवाओं में दिल की बीमारी से मौत के मामले लगातार क्यों बढ़ रहे हैं, और इनसे कैसे बचा जा सकता है. 
1. अनहेल्दी फूड्सजंक फूड, ज्यादा तला-भुना खाना और मीठे का ज्यादा सेवन दिल की सेहत को खराब कर सकता है. इससे कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ता है और धमनियां ब्लॉक हो सकती हैं. 
2. टेंशन और डिप्रेशनमेंटल स्ट्रेस, टेंशन, डिप्रेशन या एंग्जायटी भी हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट का बड़ा कारण बन सकते हैं. लगातार फिक्र करने से शरीर में कॉर्टिसोल (स्ट्रेस हार्मोन) का लेवल बढ़ता है, जिससे ब्लड प्रेशर में इजाफा सकता है और दिल पर दबाव पड़ता है.
3. फिजिकल एक्टिविटीज में कमीरेगुलर एक्सरसाइज न करने से दिल कमजोर हो सकता है. ऑफिस और घर की लाइफस्टाइल में बैठने की आदत से हार्ट की एफिशिएंसी कम हो जाती है. 
4. नींद कम लेनाअगर वर्क प्रेशर, डिप्रेशन या ट्रैवलिंग के कारण आप कम नींद ले रहे हैं, तो ये दिल की सेहत के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है. 
5. स्मोकिंग और ड्रिंकिंगस्मोकिंग करना और ज्यादा शराब पीने से ब्लड वेसेल्स नैरो हो जाते हैं, जिससे हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है.
6. डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशरकम उम्र में ही डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियां आम हो रही हैं, जो दिल के लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकती हैं. 
हार्ट अटैक से बचने के उपाय
1. हेल्दी डाइट अपनाएंहरी सब्जियां, फल, नट्स और फाइबर बेस्ड डाइट लें. फ्राइड फूड्स खाने से बचें और प्रोसेस्ड फूड न के बराबर खाएं.
2. रेगुलर एक्सरसाइज करेंरोजाना कम से कम 30-40 मिनट तक एक्सरसाइज या वॉक जरूर करें.
3. स्ट्रेस कम करेंमेडिटेशन और योग करें ताकि मेंटल पीस बना रहे.
4. स्मोकिंग और ड्रिंकिंग से तौबा करेंशराब और सिगरेट जैसी चीजें दिल की सेहत को सीधे तौर पर नुकसान पहुंचाती हैं, इसलिए इन्हें छोड़ दें
5. रेगुलर हेल्थ चेकअप कराएंवक्त-वक्त पर ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल और शुगर का टेस्ट करवाएं.




Source link