Is Food in Stool Normal: कई बार टॉयलेट में झांकने पर हमें पॉटी में खाने के टुकड़े दिख सकते हैं, जैसे की मक्का, बीज या सब्जियों के छोटे टुकड़े. यह बात सुनने में काफी अजीब लग सकता है. लेकिन इस बात को नजरअंदाज करना बिल्कुल भी सही नहीं है. हालांकि कभी कभार ऐसा हो सकता है. लेकिन अगर ऐसा बार-बार हो रहा हो, तो यह चिंता की बात हो सकती है. पॉटी में खाना दिखने के कई कारण- जैसे खराब डाइजेशन, हाई फाइबर आहार लेना, खाने का गलत तरीका, हो सकते हैं. इस खबर में हम आपको इसके बारे में डीटेल में बताएंगे.
हमेशा चिंता की बात नहींगैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट के अनुसार यह हमेशा चिंता की बात नहीं होती. कभी-कभार खाने के कुछ हिस्से का नहीं पचना और वह पॉटी में दिखना बिल्कुल आम बात है. खासकर जब आपने बीन्स या मक्का जैसे फाइबर से भरपूर चीजें खाई हों. इन चीजों का बाहरी हिस्सा कड़ा रहता है, जो आसानी से नहीं पचता. इसके अलावा खाना ठीक से नहीं चबाने की वजह से भी आपके डाइजेशन सिस्टम को ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है. ऐसे में खाना पूरी तरह से नहीं पचता और पॉटी में उसका कुछ हिस्सा दिखाई दे सकता है.
चिंता की बातवहीं अगर ऐसा बार-बार हो रहा हो और साथ ही पेट दर्द, दस्त, थकान या खून की कमी जैसे लक्षण भी दिख रहे हों, तो ये किसी गंभीर समस्या का संकेत हो सकता है. ऐसी कई बीमारियों होती है, जिन्में खाने के टुकड़े पॉटी में आ सकते हैं.
सीलिएक डिजीजसीलिएक डिजीजी में भी खाने के टुकड़े पॉटी में आ सकते हैं. यह एक ऑटोइम्यून डिजीज है, जो गेहूं, जौ और राई में पाए जाने वाले ग्लूटेन के सेवन से छोटे आंत को नुकसान पहुंचाते हैं.
पैंक्रियास की समस्यापैंक्रियास एक जरूरी पाचन अंग है, इसमें समस्या होने पर डाइजेस्टिव एंजाइम्स के प्रोडक्शन पर असर पड़ता है. इस स्थिति में भी पॉटी में खाने के टुकड़े आ सकते हैं.
लैक्टोज इन्टॉलरेंसलैक्टोज इन्टॉलरेंस एक डाइजेशन से जुड़ी समस्या है, जिसमें व्यक्ति लैक्टोज को ठीक से पचा नहीं पाता है. इस समस्या में बॉडी में लैक्टेज नाम के एंजाइम की कमी हो जाती है, जो लैक्टोज को तोड़ता है ताकि शरीर उसे अब्जोर्ब कर सके. इस समस्या में दूध, डेयरी प्रॉडक्ट्स या खाने को पचाने में दिक्कत होती है. इस स्थिति में भी खाने के टुकड़े पॉटी में दिख सकते हैं.
आईबीएस (Irritable Bowel Syndrome)यह भी पाचन से जुड़ी एक समस्या है, जो डाइजेशन सिस्टम पर असर डालती है. इसके लक्षणों में पेट में ऐंठन, सूजन, दस्त और कब्ज शामिल है. इस स्थिति में भी खाने के टुकड़े पॉटी में आ जाते हैं.
क्रोहन या अल्सरेटिव कोलाइटिसक्रोहन या अल्सरेटिव कोलाइटिस जैसे इन्फ्लेमेटरी बाउल डिजीज, जो पोषक तत्वों के अब्जॉर्बशन में रुकावट डालती है. इसके कारण भी पॉटी में खाने के टुकड़े दिख सकते हैं.
जरूरी बातअगर यह दिक्कत कभी-कभार होती है, तो आपको डरने की जरूर नहीं है, लेकिन अगर ऐसा बार-बार हो रहा है और साथ में और भी लक्षण दिख रहे हैं, तो आपको डॉक्टर की सलाह लेने की जरूर है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.