Shubman Gill Vice Captain: 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में हाइब्रिड मॉडल के तहत होने वाली ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड सामने आ गया है. 18 जनवरी की दोपहर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन 15 खिलाड़ियों के नाम बताए, जो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई रवाना होंगे. इस टीम की बड़ी हाइलाइट्स में से एक शुभमन गिल रहे, जिन्हें रोहित शर्मा का डिप्टी बनाया गया. जी हां, गिल चैंपियंस ट्रॉफी में तो उपकप्तान हैं ही. इसके अलावा उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. आइए समझते हैं कि गिल को इस ICC इवेंट में उपकप्तान बनाकर BCCI का किस ओर इशारा है.
कई बड़े नाम लेकिन गिल बने उपकप्तान
चैंपियंस ट्रॉफी टीम में ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या जैसे बड़े नाम हैं, जिन्हें उपकप्तान बनाया जा सकता था, लेकिन मैनेजमेंट ने ऐसा नहीं किया. सेलेक्टर्स के इस फैसले से एक बात तो साफ है कि वह गिल को फ्यूचर के लिए तैयार कर रहे हैं. गिल स्क्वॉड के सबसे फिट खिलाड़ियों में से भी हैं. इसलिए उन्हें रोहित शर्मा के बाद भारत के कप्तान के रूप में देखना गलत भी नहीं है. उन्हें इसलिए भी भावी कप्तान के रूप में तैयार किया जा रहा है कि क्योंकि वह तीनों फॉर्मेट खेलते हैं.
वनडे में गिल का शानदार प्रदर्शन
टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल के अलावा गिल ने वनडे में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इस फॉर्मेट में उन्होंने आसानी से अपनी जगह बनाई है. विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ वह 2023 में भारत के सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी थे और लगातार अच्छा प्रदर्शन किया. नतीजतन, मैनेजमेंट ने उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उप-कप्तानी सौंपकर उन्हें अच्छे खेल का इनाम दिया है. गिल के वनडे में आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 47 मैचों में 6 शतक, 1 दोहरे शतक और 13 अर्धशतकों के साथ 2328 रन बनाए हैं.
लॉन्ग टर्म कप्तान बनाने पर फोकस
भारत के पास अन्य लॉन्ग टर्म कप्तानी के विकल्पों में जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या हैं. हालांकि, दोनों खिलाड़ी 30 के दशक में हैं. बुमराह को भारतीय टीम में शामिल किया गया है, लेकिन उनकी मैच-फिटनेस पर अभी भी संदेह है और यही बात हार्दिक के साथ भी है. हार्दिक का महत्वपूर्ण मौकों पर चोटिल होने का ट्रैक रिकॉर्ड है. इसलिए, अनुभव पर भरोसा करने के बजाय मैनेजमेंट ने 25 साल के गिल पर उपकप्तानी का भरोसा जताया, जो आने वाले लंबे समय तक टीम को लीड भी कर सकते हैं.