why should not eat chillis in more amount harmful for health | रोज लगेंगे इंजेक्शन…अगर ज्यादा मिर्च खाने की आदत है, तो हो सकती हैं 3 बड़ी बीमारियां

admin

Share



Right Amount Of Chilli Per Day: क्या आप तीखे के ज्यादा शौकीन हैं. क्या आपको मिर्च खाना ज्यादा पसंद है. तो, ऐसा न हो कि आपको एहसास भी न हो और आपकी दिक्कतें बढ़नी लगें. जी हां, क्योंकि ज्यादा मिर्च का सेवन कई बीामरियों का कारण बन सकता है. चाहे बात हरी मिर्च की हो या लाल मिर्च की हर स्थिति में मिर्च का सेवन आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है. इससे कई सारी बीमारियां हो सकती हैं जिसे आपको शुरुआत में ही पहचानने की कोशिश करनी चाहिए. तो, आइए आज हम आपको उन बीमारियों के बारे में बताते हैं जो कि हरी मिर्च के सेवन बढ़ सकती हैं. कैसे, जानते हैं.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
अधिक मिर्च खाने से होंगी ये गंभीर बीमारियां- 
1. बवासीर की समस्या  ज्यादा मिर्च खाने से आपको बवासीर की समस्या हो सकती है. जी हां, ये एक ऐसी दिक्कत है जो कि पेट में लगातार रहने वाली गर्मी की वजह से हो सकती है. दरअसल, पेट में ज्यादा गर्मी का रहना मल को सूखा सकता है जो कि बवासीर का कारण बनता है. ऐसे में जैसे ही मलाशय में जलन शुरू हो तुरंत किसी भी प्रकार के मिर्च का सेवन बंद कर दें.
2. पेट में अल्सर की समस्या ज्यादा मिर्च का सेवन पेट में अल्सर का कारण बन सकता है. जी हां, दरअसल एक हद से ज्यादा मिर्च खाना आपके पेट के अस्तर को खराब करता है और एसिडिटी का कारण बन सकता है. इसकी वजह से गैस और बदहजमी हो सकती है और ये पेट में छाले पैदा कर सकता है. 
3. चेहरे में सूजन और जलन की समस्या चेहरे में सूजन और जलन, लाल मिर्च के कारण हो सकती है. दरअसल, ये चेहरे में खुजली पैदा करने के साथ जलन का कारण बनता है. इसके अलावा ये आपकी स्किन को बहुत ज्यादा लाल कर सकता है और परेशान करना वाला हो सकता है.  
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे.



Source link