बिजनौर. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में रोज नए रंग सामने आ रहे हैं. कहीं कोई खुश है तो कहीं किसी को परेशानी हो रही है. कई उम्मीदवार ऐसे हैं जिनके नामांकन को चुनाव आयोग ने रद्द किया है. शिवसेना के एक उम्मीदवार को ऐसी ही परेशानी का सामना करना पड़ा है. बरहापुर (Barahapur) से शिवसेना के एक प्रत्याशी का नामांकन रद्द करने की बात कही गई है. इस पर शिवसेना सांसद संजय राउत (Shiv Sena MP Sanjay Raut) ने अपनी नाराजगी जाहिर की है और भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया है.
संजय राउत का दावा है कि बिजनौर के बरहापुर में शिवसेना प्रत्याशी ने निर्धारित समय पर अपना आवेदन जमा किया और उसे चुनाव अधिकारी ने स्वीकृत भी कर लिया. शिवसेना सांसद ने आगे बताया कि बाद में कहा गया कि आवेदन लेट आया है, इसलिए उसे रद्द किया जाएगा. इस बात से संजय राउत खासे नाराज हैं और उन्होंने ट्वीट कर अपना रोष व्यक्त किया. उन्होंंने कहा कि भाजपा के प्रति चापलूसी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
यूपी में क्या चल रहा है?बरहापुर,बिजनौर से शिवसेना प्रत्याशी ने 2.50pm,निर्धारित वक्त में आवेदन जमा किया,चुनाव अधिकारी ने स्वीकृति भी दी।अब कलेक्टर प्रत्याशी को कह रही हैं,फॉर्म लेट आया है,रद्द किया जाएगा। भाजपा के प्रति चापलूसी को सहन नहीं किया जाएगा।@SECUttarPradesh संज्ञान ले
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) January 29, 2022
झुकेंगे नहीं…एक अन्य ट्वीट में संजय राउत ने बताया कि यूपी में शिवसेना के प्रत्याशियों को भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है. प्रत्याशियों को लगातार परेशान किया जा रहा है. इस कारण शिवसेना के सात प्रत्याशियों को परेशान होना पड़ा है. इस तरह का रवैया बर्दाश्त से बाहर है. उनका कहना था कि यह कैसा लोकतंत्र है जहां पर प्रत्याशियों को धमकाया जा रहा है और उन्हें चुनाव लड़ने नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा हमें कितना ही दबाने की कोशिश की जाए हम झुकेंगे नहीं.
युपी में चुनाव अधिकारियों व जिला प्रशासन के भेदभावपूर्ण रवैये का अब तक शिवसेना के 7 उम्मीदवारों को खामियाजा भुगतना पड़ा है।हमारे प्रत्याशियों को धमकाया जा रहा है, चुनाव लड़ने से रोका जा रहा है। यह कैसा लोकतंत्र? @SpokespersonECI@SECUttarPradeshध्यान दें। हम झुकेंगे नहीं.. pic.twitter.com/iiP59xwQb2
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) January 29, 2022
गौरतलब है कि यूपी में 10 फरवरी से पहले चरण के चुनाव प्रारम्भ होंगे. ऐसे में अन्य पार्टियों के साथ शिवसेना भी यहां अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही है. कुछ समय पहले संजय राउत ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के साथ भी मुलाकात की थी. हलांकि टिकैत ने इसे औपचारिक मुलाकात बताया था. लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि शिवसेना उन्हें पार्टी प्रचारक के तौर पर यूपी में सामने लाना चाहती है.
आपके शहर से (बिजनौर)
उत्तर प्रदेश
ऐसा क्या हुआ कि शिवसेना को कहना पड़ा- उत्तर प्रदेश में क्या चल रहा है…चापलूसी सहन नहीं की जाएगी
UP Elections: स्मृति ईरानी का अखिलेश यादव पर तंज, मुलायम सिंह यादव के वर्षों पुराने बयान की दिलाई याद
UP Election 2022 : आम आदमी पार्टी ने जारी की प्रत्याशियों की पांचवीं लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट
UP Chunav 2022 LIVE Updates: मुजफ्फरनगर में अमित शाह बोले- अखिलेश को लाज नहीं आती, आंकड़े लेकर करें प्रेस वार्ता
UP Chunav 2022: सीएम योगी बोले- मुजफ्फरनगर दंगे में 60 हिन्दू मरे, 1500 को हुई थी जेल, सपा की यही पहचान
UP Chunav: मायावती को लगा एक और तगड़ा झटका, 17 साल बाद बसपा छोड़ BJP में आए पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्रा
UP Chunav: हार्दिक पटेल के कार्यक्रम को नहीं मिली इजाजत, कांग्रेस कार्यालय में ही करना पड़ा संवाद
बैंड-बाजे संग दुल्हन लाने जा रहा था दूल्हा, रास्ते में हुआ कुछ ऐसा कि देना पड़ गया भाई-पिता को कंधा
नोएडा में संदिग्ध अवस्था में 25 वर्षीय युवती की मौत, प्रॉपर्टी डीलर के साथ करती थी काम
UP Chunav: कभी कांग्रेस विधायक रहते यूपी में बनवाई थी भाजपा की सरकार, फिर भी BJP ने ही इस सीट से नहीं बनाया उम्मीदवार
UP Election: अनुप्रिया पटेल ने जारी की एक और लिस्ट, जानिए झांसी से किसे मिला टिकट
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Sanjay raut, UP chunav, Uttar Pradesh Assembly Election 2022
Source link