Why is it important to go to the temple? Know which benefits are available – News18 हिंदी

admin

Why is it important to go to the temple? Know which benefits are available – News18 हिंदी



अनमोल कुमारवैसे तो हिंदू धर्म में मंदिर जाना अत्यंत शुभ माना जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार मंदिर जानें से सभी भक्तों की मुरादे भी पूर्ण होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मंदिर जाने से कौन-कौन से लाभ होते हैं.

हिंदू धर्म में पूजा-पाठ का विशेष महत्व होता है. मंदिर जाकर भगवान की पूजा करना शुभ होता है. ज्योतिष पंडित मुकेश भारद्वाज बताते हैं कि मंदिर जाने से अनेकों प्रकार के लाभ मिलते हैं, आइए जानते हैं मंदिर जानें से कौन-कौन से लाभ मिलते हैं.

पहला लाभमंदिर जाना इसलिए जरूरी है कि वहां जाकर आप यह सिद्ध करते हैं कि आप देव शक्तियों में विश्वास रखते हैं तो देव शक्तियां भी आपमें विश्वास रखेंगी. यदि आप नहीं जाते हैं तो आप कैसे व्यक्त करेंगे की आप परमेश्वर या देवताओं की तरफ है. यदि आप देवताओं की ओर देखेंगे तो देवता भी आपकी ओर देखेंगे और यह भाव मंदिर में देवताओं के समक्ष जाने से ही आते हैं.

दूसरा लाभअच्छे मनोभाव से जाने वाले की सभी तरह की समस्याएं प्रतिदिन मंदिर जाने से समाप्त हो जाती है. मंदिर जाते रहने से मन में दृढ़ विश्वास और उम्मीद की ऊर्जा का संचार होता है. विश्वास की शक्ति से ही समृद्धि, सुख, शांति और कल्याण की प्राप्ति होती है.

तीसरा लाभयदि आपने कोई ऐसा अपराध किया है कि जिसे आप ही जानते हैं तो आपके लिए प्रायश्चित का समय है. आप क्षमा प्रार्थना करके अपने मन को हल्का कर सकते हैं. इससे मन की बैचेनी समाप्त होती है और आप का जीवन फिर से पटरी पर आ जाता है.

चौथा लाभमंदिर में शंख और घंटियों की आवाजें वातावरण को शुद्ध कर मन और मस्तिष्क को शांत करती हैं. धूप और दीप से मन और मस्तिष्क के सभी तरह के नकारात्मक भाव हट जाते हैं और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

पांचवां लाभमंदिर के वास्तु और वातावरण के कारण वहां सकारात्मक उर्जा ज्यादा होती है. प्राचीन मंदिर ऊर्जा और प्रार्थना के केंद्र थे. हमारे प्राचीन मंदिर वास्तुशास्त्रियों ने ढूंढ-ढूंढकर धरती पर ऊर्जा के सकारात्मक केंद्र ढूंढे और वहां मंदिर बनाए. मंदिर में शिखर होते हैं, शिखर की भीतरी सतह से टकराकर ऊर्जा तरंगें व ध्वनि तरंगें व्यक्ति के ऊपर पड़ती हैं. ये परावर्तित किरण तरंगें मानव शरीर आवृत्ति बनाए रखने में सहायक होती हैं. व्यक्ति का शरीर इस तरह से धीरे-धीरे मंदिर के भीतरी वातावरण से सामंजस्य स्थापित कर लेता है. इस तरह मनुष्य असीम सुख का अनुभव करता है.

छठवां लाभमंदिर में उपस्थित व्यक्ति के मन में चंचलता चपलता कम होती है और पवित्रता के विचार ज्यादा प्रबल होते हैं, चाहे वह ईश्वर के डर से या फिर ईश्वर के प्रति प्रेम व श्रद्धा के कारण, लेकिन इस तरह का निश्चल मन अपने आसपास के वातावरण को पवित्र बनाता है. इसलिए मंदिर में स्वत ही सकारात्मकता पवित्रता वाली ऊर्जा कुछ ज्यादा होती है जिसका लाभ वहां जाने वाले प्रत्येक व्यक्तियों को मिलता है.

सातवां लाभमंदिर में जाने से हम अपने आसपास के लोगों से मिलते जुलते हैं जिससे सामाजिक सौहार्द का वातावरण बनता है और आपसी सामाजिक सौहार्द व सनातन धर्मावलंबियों में एकता वर्तमान की परिस्थितियों को देखते हुए अति आवश्यक भी है. अतः मंदिर जरूर जाएं और अपने साथ अपने बच्चों को भी लेकर जाएं, उन्हें भी अपनी संस्कृति व परंपराओं से अवगत करा दें.

नोट : ( यह खबर ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है, न्यूज़ 18 लोकल इसकी पुष्टि नहीं करता)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Dharma Aastha, Muzaffarnagar news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : April 08, 2023, 19:46 IST



Source link