Why did swami prasad maurya resign bjp soon assembly elections started nodelsp

admin

Swami Prasad Maurya News BJP May get many setback by Swami Prasad Maurya ahead of UP Election 2022 Akhilesh Yadav Yogi Adityanath



लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar pradesh assembly election) की लड़ाई शुरू होते ही योगी सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्या (Swami prasad maurya) ने बीजेपी को अलविदा कह दिया. मौर्य ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के बाद अखिलेश यादव से मुलाकात की और समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. वह बीजेपी सरकार में असंतुष्ट चल रहे थे. इसके पीछे उन्होंने दलितों और पिछड़ों की घोर उपेक्षा को बड़ी वजह बताते हुए योगी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. उनके तेवरों से साफ है कि योगी सरकार में उनकी बात को दरकिनार किया गया. प्रशासनिक अफसर उन्हें भाव नहीं देते थे, जिसके चलते वह पिछड़ा वर्ग के लिए कुछ खास नहीं कर पा रहे थे.
बीजेपी छोड़ते ही स्वामी प्रसाद मौर्या ने एक लेटर जारी किया है. इसमें इस्तीफे की वजहों को बताया है. इसमें उन्होंने कहा कि उन्हें योगी सरकार में विपरीत परिस्थिति और विचारधारा में काम करना पड़ रहा था. उन्होंने लिखा- ‘विपरीत परिस्थितियों और विचारधारा में रहकर भी बहुत ही मनोयोग के साथ उत्तरदायित्व का निर्वहन किया, लेकिन दलितों, पिछड़ों, किसानों, बेरोजगार नौजवानों और छोटे-लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों के घोर उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं.’
पिछड़ा वर्ग के नेता हैं स्वामी प्रसादस्वामी प्रसाद मौर्या पिछड़ा वर्ग के बड़े नेता माने जाते हैं. यूपी वह मौर्य कुशवाहा जाति से आते हैं और इसका यूपी की कई सीटों पर प्रभाव है. बीजेपी के पास फिलहाल केशव प्रसाद मौर्य हैं जो मौर्य कुशवाहा जाति का बड़ा चेहरा हैं, लेकिन स्वामी प्रसाद मौर्या का अचानक भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हो जाना बीजेपी के लिए बड़ा झटका ही है.
मायावती को भी चुनाव से ठीक पहले दिया था झटकाऐसा नहीं है कि स्वामी प्रसाद मौर्या ने चुनाव के ऐन मौके पर पहली बार पाला बदला है. वह 2017 विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मायावती को झटका देते हुए बीजेपी में शामिल हुए थे. अगस्त 2016 में बीजेपी की सदस्यता लेते हुए उन्होंने बसपा सुप्रीमो पर टिकट बेचने के आरोप लगाए थे. वह अखिलेश यादव पर भी सियासी हमला बोलते रहे हैं, लेकिन फिलहाल अब वह अखिलेश के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

UP Politics: विधानसभा चुनाव से पहले आखिर स्वामी प्रसाद मौर्या ने क्यों छोड़ी BJP? जानें बड़ी वजह

BJP को 2 झटके, अमित शाह का एक्शन, सपा में हलचल; देखते ही देखते 2 घंटे में यूपी की सियासत में कैसे आया भूचाल

BJP को एक और झटका, स्वामी प्रसाद मौर्या के बाद MLA बृजेश प्रतापति ने भी दिया इस्तीफा

स्‍वामी प्रसाद मौर्या के साथ कुछ और विधायक दे सकते हैं इस्तीफा, जानें संभावित नाम

UP Chunav से पहले BJP को बड़ा झटका, स्वामी प्रसाद मौर्य का योगी कैबिनेट से इस्तीफा, सपा में हुए शामिल

Swami Prasad Maurya: यूपी के सियासी मौसम वैज्ञानिक हैं स्वामी प्रसाद मौर्य, जानिए उनके दल बदलने का इतिहास

UP Election: अभी खेला शुरू हुआ है…स्वामी प्रसाद मौर्य ने कर दिया इशारा, BJP को अभी और लगेंगे बड़े झटके!

UP Chunav Live Updates: मौर्य की चिट्ठी लेकर राजभवन पहुंचे BJP विधायक रोशन लाल, कहा- हम भी देंगे इस्तीफा

UP Elections 2022: क्या इस बार मायावती लड़ेंगी विधानसभा चुनाव? सतीश चंद्र मिश्रा ने कर दिया साफ

UP Election: तो 100 विधायकों का कट जाएगा पत्ता! 25 फीसदी चेहरे बदल सकती है BJP, दिल्ली में होगा फाइनल फैसला

कोई EC से लगा रहा गुहार तो कोई कह रहा दर्ज करो FIR, ऐसा क्या हुआ कि BJP पर अचानक हमलावर हो गई कांग्रेस-सपा

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Lucknow latest news, Swami prasad maurya, Swami prasad maurya akhilesh yadav meeting, UP BJP, Uttar pradesh assembly election



Source link