Arjun Tendulkar and Yuvraj Singh father Yograj Singh: भारत के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह इन दिनों सुर्खियों में हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में पूर्व कप्तान कपिल देव, महेंद्र सिंह धोनी और अपने बेटे युवराज सिंह को लेकर कई बयान दिए. धोनी के आलोचक कहे जाने वाले योगराज ने उनकी तारीफ करके सबको चौंका दिया. वहीं, उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि एक बार टीम से बाहर निकाले जाने के बाद वह कपिल देव को गोली मारने पहुंच गए थे. उसी इंटरव्यू में योगराज ने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर के बारे में बड़ा खुलासा किया.
अर्जुन ने योगराज से ली थी ट्रेनिंग
यूट्यूब चैनल अनफिल्टर्ड विद समदीश को दिए इंटरव्यू में योगराज सिंह ने खुलासा किया कि अर्जुन तेंदुलकर ने उनके साथ ट्रेनिंग क्यों बंद कर दी थी. 2022 में अर्जुन ने योगराज से ट्रेनिंग ली थी. इसके बाद अगले ही साल उन्होंने आईपीएल में डेब्यू किया और घरेलू क्रिकेट में कुछ अच्छे प्रदर्शन किए. अर्जुन को एक बार फिर से मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के अगले सीजन के लिए खरीद लिया है.
12 दिन तक ही की ट्रेनिंग
योगराज ने अर्जुन के साथ ट्रेनिंग के बारे में खुलकर बात की और बताया कि कैसे उन्होंने उनके साथ केवल 12 दिनों के प्रशिक्षण के बाद शतक बनाया था. हालांकि, उन्होंने खुलासा किया कि लोगों को डर था कि अर्जुन का नाम उनके साथ जुड़ जाएगा. उन्होंने कहा, ”सचिन का बेटा, वह 12 दिनों के लिए यहां आता है और शतक बनाता है. जब उन्होंने डेब्यू में शतक बनाया और फिर आईपीएल में वापस आए, तो लोगों को डर था कि उनका (अर्जुन) नाम उनके (योगराज) साथ जुड़ जाएगा. क्या आप मेरी बात समझ रहे हैं?”
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा के बाद गौतम गंभीर का फेवरेट प्लेयर बनेगा कप्तान? शुभमन गिल या ऋषभ पंत का नहीं है नाम
‘लोग नाम-चिपकाने से बहुत डरते हैं’
इसके अलावा योगराज ने खुलासा किया कि उन्होंने युवराज को सचिन को फोन करने और अर्जुन को एक साल के लिए उनके साथ प्रशिक्षण देने के लिए कहने के लिए भी कहा था. योगराज ने कहा, ”लोग नाम-चिपकाने से बहुत डरते हैं. मैंने युवी (युवराज) से कहा कि वह सचिन को फोन करें और उनसे कहें कि वह अर्जुन को एक साल के लिए मेरे साथ प्रशिक्षण देने दे. देखें कि उसके बाद क्या होता है.”
अर्जुन का प्रदर्शन
अर्जुन हाल के घरेलू सीजन में सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं थे. विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में दो पारियों में 40 रन बनाए हैं. उन्होंने तीन मैचों में चार विकेट लिए हैं. इससे पहले रणजी ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन भी खास नहीं रहा था, उन्होंने तीन पारियों में 51 रन बनाए थे और उनका औसत 17 था. हालांकि, गेंद के साथ उनका अच्छा प्रदर्शन रहा. उन्होंने चार मैचों में 18.18 के औसत से 16 विकेट लिए. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 में उन्होंने दो मैचों में सिर्फ 21 रन बनाए और एक विकेट लिया.
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तेम्बा बावुमा की टीम तैयार, खूंखार बॉलर की वापसी, देख लें फुल स्क्वॉड
मुंबई ने 30 लाख रुपये खर्च किए
इससे पहले आईपीएल 2024 में भी उनका प्रदर्शन यादगार नहीं रहा था . उन्होंने केवल एक मैच खेला और 9.42 की इकॉनमी से 22 रन दिए थे. अपने अब तक के खराब प्रदर्शन के बावजूद अर्जुन को एक बार फिर मुंबई इंडियंस (एमआई) ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में उनके आधार मूल्य 30 लाख रुपये पर चुना था और वह लगातार चौथे सीजन के लिए मुंबई की टीम का हिस्सा होंगे.