Wicketkeeper in IND vs WI ODI Series : भारतीय क्रिकेट टीम अब वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी, जिसका पहला मुकाबला बारबाडोस में 27 जुलाई को खेला जाएगा. इस सीरीज में विकेटकीपर कौन बनेगा, ये फैंस के लिए अभी एक पहेली है. हालांकि इसका जवाब मिल गया है.
टीम इंडिया ने 1-0 से जीती टेस्ट सीरीजधाकड़ ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज जीती. इस सीरीज को भारत ने 1-0 से अपने नाम किया. रोहित और डेब्यूटेंट यशस्वी जायसवाल के अलावा विराट कोहली ने बल्ले से पूरा योगदान दिया. टीम इंडिया ने डोमिनिका में खेला गया सीरीज का पहला टेस्ट मैच पारी और 141 रनों के अंतर से जीता. फिर दूसरा वनडे बारिश और खराब मौसम के कारण ड्रॉ हो गया. अब गुरुवार यानी 27 जुलाई से दोनों देशों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है.
कौन करेगा विकेटकीपिंग?
वनडे सीरीज में टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर की भूमिका कौन निभाएगा, इसे लेकर कयास लगाए जाने लगे हैं. हालांकि ज्यादातर को यही लगता है कि ईशान किशन को ही मौका दिया जाएगा. बता दें कि ईशान को टेस्ट सीरीज में भी विकेटकीपर की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. ईशान पहले मैच में भले ही एक रन बनाकर नाबाद लौटे, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने कुल 77 रन (25 और नाबाद 52) जोड़े. दिलचस्प है कि वह 3 में से केवल एक पारी में ही आउट हुए. वनडे सीरीज के लिए संजू सैमसन को भी विकेटकीपर के तौर पर जोड़ा गया है लेकिन उन्हें मौका मिलना फिलहाल मुश्किल है.
सैमसन बैठेंगे बाहर!
अगर ईशान को विकेटकीपर की जिम्मेदारी मिलती है तो ऐसे में संजू सैमसन को बाहर बैठना पड़ेगा. दरअसल, बीसीसीआई का फोकस वनडे वर्ल्ड कप के लिए ऑप्शंस तैयार करने पर है. जिस तरह टेस्ट सीरीज में प्रयोग किए गए, यशस्वी और मुकेश को डेब्यू का मौका मिला, ईशान ने टेस्ट पदार्पण किया, उसे देखकर तो ये साफ हो जाता है. भारत को इसी साल एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप खेलना है. ऐसे में ऋषभ पंत के ऑप्शन के तौर पर ईशान किशन ही मजबूत दावेदार दिख रहे हैं.
27 जुलाई से वनडे सीरीज का आगाज
भारतीय टीम अब 27 जुलाई से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. पहला और दूसरा मैच बारबाडोस में होगा जबकि तीसरा वनडे त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा. फिर दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी. भारत के लिए ये सीरीज अहम है क्योंकि 30 अगस्त से एशिया कप की शुरुआत होनी है. ये टूर्नामेंट इस बार वनडे फॉर्मेट में होगा. भारत फिर अपनी मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप भी इसी साल खेलेगा जिसका आगाज 5 अक्टूबर से होगा.
विंडीज सीरीज के लिए भारत की वनडे टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और मुकेश कुमार.