Who will captain Team India in Australia Sunil Gavaskar statement on Rohit Sharma created sensation IND VS AUS | ऑस्ट्रेलिया में कौन करेगा टीम इंडिया की कप्तानी? रोहित शर्मा पर सुनील गावस्कर के इस बयान ने मचाई सनसनी

admin

Who will captain Team India in Australia Sunil Gavaskar statement on Rohit Sharma created sensation IND VS AUS | ऑस्ट्रेलिया में कौन करेगा टीम इंडिया की कप्तानी? रोहित शर्मा पर सुनील गावस्कर के इस बयान ने मचाई सनसनी



India tour of Australia: न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है. 22 नवंबर को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होनी है. उससे पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है. कप्तान रोहित शर्मा पर्थ में होने वाले पहले मुकाबले से बाहर रह सकते हैं. उन्होंने मुंबई टेस्ट के बाद इसके संकेत दे दिए थे. रोहित ने कहा था कि वह पहले टेस्ट मैच में खेलने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं हैं.
तो बुमराह को सौंपनी चाहिए कप्तान?
भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि अगर रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाते हैं तो जसप्रीत बुमराह को पूरी सीरीज के लिए कप्तान बनाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि रोहित जब भी टीम में वापसी करें तो केवल खिलाड़ी के रूप में शामिल हों. गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए कहा, ”पहला टेस्ट मैच खेलना कप्तान के लिए महत्वपूर्ण है. अगर वह चोटिल है तो अलग बात है, लेकिन अगर वह उपलब्ध नहीं हैं, तो उप-कप्तान पर बहुत दबाव होगा.”
ये भी पढ़ें: मुंबई में खली इस टेक्नोलॉजी की कमी, क्लीन स्वीप से बच जाती टीम इंडिया, BCCI क्यों नहीं करता इस्तेमाल?
सुनील गावस्कर ने क्या कहा?
गावस्कर ने कहा, ”मैंने पढ़ा है कि रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच नहीं खेल सकते हैं. मुझे लगता है कि इस मामले में चयन समिति को जसप्रीत बुमराह को पूरी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए कप्तान बना देना चाहिए. रोहित शर्मा को बता देना चाहिए कि वह इस सीरीज में खिलाड़ी के रूप में भाग लेंगे. पहले टेस्ट मैच के लिए रोहित शर्मा का होना जरूरी है.”
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: विराट और रोहित से बेहतर है इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड, फिर भी सेलेक्टर्स ने टीम से कर दिया बाहर
व्यक्तिगत कारणों से बाहर हो सकते हैं रोहित
रोहित शर्मा के व्यक्तिगत कारणों से 22 नवंबर से शुरू होने वाली भारत-ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज़ के पहले टेस्ट मैच से चूकने की उम्मीद है. भारत पर्थ के ओप्टस स्टेडियम में पांच मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम का सामना करेगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में 0-3 से शर्मनाक हार के बाद रोहित शर्मा से प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑस्ट्रेलिया के पहले टेस्ट मैच से चूकने की अफवाहों के बारे में पूछा गया था. उन्होंने कहा, ”मुझे यकीन नहीं है कि मैं जा पाऊंगा, उम्मीद है.”
ये भी पढ़ें: Analysis: ऑस्ट्रेलिया से विराट को खास ‘प्यार’, 8 टीमों के खिलाफ औसत 40 से ज्यादा, हैरान करने वाले हैं रिकॉर्ड
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बारे में मत सोचो: गावस्कर
भारत को ऑस्ट्रेलिया में पांच में से चार टेस्ट जीतने होंगे ताकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उनकी उम्मीदें बनी रहें. गावस्कर ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि टीम ऐसा कर पाएगी. गावस्कर ने कहा, “नहीं, मुझे ऐसा नहीं लगता.  मुझे नहीं लगता कि भारत ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हरा सकता है. अगर वे ऐसा करते हैं, तो मैं बहुत खुश हो जाऊंगा, लेकिन 4-0…वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बारे में मत सोचो. अब सिर्फ ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने पर ध्यान दो. चाहे 1-0, 2-0, 3-0 या 3-1 से जीतो, बस जीत हासिल करो. क्योंकि तभी सभी भारतीय क्रिकेट प्रशंसक फिर से अच्छा महसूस करेंगे.”



Source link