Kolkata Knight Riders: आईपीएल की डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स ने मेगा ऑक्शन से पहले अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज करके सबको हैरान कर दिया था. खिताब दिलाने वाले कैप्टन को ही टीम से बाहर निकालने का फैसला किसी को हजम नहीं हुआ. अब टीम को नए कप्तान की तलाश है. उसने मेगा ऑक्शन में किसी औसे खिलाड़ी को नहीं खरीदा है जिसने हाल के समय में किसी आईपीएल टीम की कप्तानी की हो.
रहाणे का नाम आया था सामने
ऐसी रिपोर्ट आई हैं कि अजिंक्य रहाणे को कप्तानी सौंपी जा सकती है. उनके पास आईपीएल में इसका लंबा अनुभव है. रहाणे ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की है. इस बीच स्टार ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने अपनी दावेदारी ठोक दी है. उन्हें फ्रेंचाइजी ने नीलामी में 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. वेंकटेश ने कहा है कि वह ड्रेसिंग रूम में एक लीडर बनना चाहते हैं, चाहे उन्हें केकेआर का कप्तान बनाया जाए या नहीं.
वेंकटेश बनना चाहते हैं लीडर
वेंकटेश अय्यर ने यह भी स्पष्ट किया कि वह नेतृत्व करना चाहते हैं और अगर उन्हें अवसर मिलता है तो वे खुश होंगे. उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा, ”मैंने हमेशा यह माना है कि मैं जिस भी टीम में शामिल होता हूं, उसमें लीडर बनना चाहता हूं, चाहे वह मध्य प्रदेश हो, आईपीएल टीम हो या फिर भारतीय टीम. लीडर होने के नाते आप अपने विचारों और सुझावों के साथ योगदान देना चाहते हैं. इसके लिए आपको कप्तानी के टैग की जरूरत नहीं है. इसलिए मैं हमेशा ड्रेसिंग रूम में लीडर बनना चाहता हूं और अगर कप्तानी मुझे मिलती है, तो ऐसी प्रतिष्ठित फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करना मेरे लिए सम्मान की बात होगी. देखते हैं मेरे लिए क्या होता है.”
ये भी पढ़ें: एडिलेड टेस्ट के बाद एक्शन में आईसीसी, मुश्किल में मोहम्मद सिराज और ट्रैविस हेड, होगी बड़ी कार्रवाई!
डॉक्टर बन जाएंगे वेंकटेश!
वेंकटेश ने बताया है कि वह फिलहाल पीएचडी की डिग्री हासिल करने के लिए पढ़ाई कर रहे हैं और उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों को क्रिकेट खेलते हुए पढ़ाई जारी रखने की सलाह दी है. मध्य प्रदेश के इस खिलाड़ी को डॉक्टरेट की उपाधि मिल जाएगी. ऐसे में उनका नाम डॉक्टर वेंकटेश अय्यर हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: ‘हर सीरीज में एक विलेन…’, माइकल क्लार्क के बिगड़े बोल, आग बबूला हुए टीम इंडिया के फैंस
वेंकटेश अय्यर ने क्या कहा?
अय्यर ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ”अगर मैं एक ही समय में दो काम कर सकता हूं, तो मैं जरूर करूंगा. पढ़ाई करने से मैदान पर बेहतर फैसले लेने में भी मदद मिलती है. मैं चाहता हूं कि क्रिकेटर सिर्फ क्रिकेट का ज्ञान ही न सीखें, बल्कि सामान्य ज्ञान भी सीखें. अगर आप अपनी ग्रेजुएशन या पोस्ट-ग्रेजुएशन पूरी कर सकते हैं, तो आपको जरूर करना चाहिए. मैं फिलहाल अपनी पीएचडी (फाइनेंस) कर रहा हूं. अगली बार आप मेरा इंटरव्यू डॉ. वेंकटेश अय्यर के रूप में लेंगे. जब तक हम जीवित हैं, तब तक पढ़ाई हमारे साथ रहती है. हम 60 साल की उम्र तक नहीं खेल सकते. आपको समझना होगा कि क्रिकेट थोड़े समय के लिए ही होता है. उसके बाद अगर आप अपने जीवन में कुछ करना चाहते हैं, तो पढ़ाई जरूरी है. पढ़ाई की वजह से मैं कुछ समय के लिए क्रिकेट से दूर रहता हूं.”