भारत में बनने वाली दवाओं तथा कफ सिरप पर पिछले कुछ महीनों में लगातार सवाल उठते रहे हैं. अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत में निर्मित एक और कफ सिरप को लेकर अलर्ट जारी किया है और इसे घातक बताया है.
डब्ल्यूएचओ ने भारतीय दवा कंपनी, फोर्ट्स (इंडिया) लेबोरेटरीज द्वारा निर्मित सिरप कोल्ड आउट (पैरासिटामोल और क्लोरफेनिरामाइन मैलेट) के एक बैच का उल्लेख किया है, जिसमें डायथिलीन ग्लाइकॉल (0.25%) और एथिलीन ग्लाइकॉल (2.1%) की मात्रा अधिक पाई गई. यह सेहत के लिए काफी हानिकारक है और इससे मौत भी हो सकती है. डब्लूएचओ ने कहा कि सिरप के इस बैच में केमिकल डायथिलीन और एथिलीन ग्लाइकोल की मात्रा तय सीमा से काफी अधिक थी. निर्माता ने उत्पाद की सुरक्षा और गुणवत्ता पर डब्ल्यूएचओ को अब तक गारंटी नहीं दी है. इसीलिए आपको हमेशा डॉक्टर की सलाह पर और सही मात्रा में सिरप का इस्तेमाल करना चाहिए. वैसे आप खांसी से राहत पाने के लिए कुछ घरेलू उपाय भी ट्राई कर सकते हैं.खांसी की देसी दवा
हल्दी और दूधगरम दूध में एक चम्मच हल्दी मिलाकर पीने से खांसी में आराम हो सकता है। हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो खांसी को कम कर सकते हैं.
शहद और नींबूएक चम्मच शहद में नींबू का जूस मिलाकर सेवन करने से गले की खराश में आराम हो सकता है.
गरम पानी और नमक गरारागरम पानी में एक चम्मच नमक मिलाकर गरारा करने से गले के इंफेक्शन से आराम मिल सकता है.
काली मिर्च और शहदकाली मिर्च में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो गले के इंफेक्शन को कम करने में मदद कर सकते हैं.
अदरक का रसअदरक का रस गर्म पानी में मिलाकर पीने से गले की खराश में आराम हो सकता है.
तुलसी की चायतुलसी की पत्तियों से बनी चाय पीने से खांसी और सांस की समस्याओं में आराम मिल सकता है.